अब आपके कंप्यूटर में डाली जाएगी रेत

|

शोधकर्ताओं का एक दल, अगर आपके कम्‍प्‍यूटर पर रेत थोपने लगे तो आपको अजीब लगेगा लेकिन दरअसल यह एक प्रकार की रिसर्च है। यह रेत कोई साधारण रेत नहीं बल्कि सिलिकॉन डाइऑक्‍साइड नैनो-पार्टिकल परत चढ़ी हुई हाई इलेक्ट्रिक कॉन्‍सटेंट पॉलीमर है जो पॉवर हंग्री इले‍क्‍ट्रॉनिक डिवाइस को ठंडक प्रदान करने में सहायक होती है।

अब आपके कंप्यूटर में डाली जाएगी रेत

वैसे तो सिलिकॉन डाइऑक्‍साइड, अपने आप ठंडक नहीं ही पहुँचाती है। लेकिन, नैनो-स्‍केल मैटेरियल की परत चढ़ी हुई विशेष सतह वाली यह रेत, ठंडक पहुँचाती है।

<strong>पोकेमोन गो की वजह से लोग कुत्‍तों के साथ भी खेलेंगे</strong>पोकेमोन गो की वजह से लोग कुत्‍तों के साथ भी खेलेंगे

इसके पीछे छुपे भौतिक सिद्धांत को समझना सामान्‍य व्‍यक्ति के लिए काफी जटिल है क्‍योंकि नैनो-स्‍केल इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक, सिलिकॉन डाइऑक्‍साइड पर चढ़कर एक प्रकार के प्रभाव को उत्‍पन्‍न करता है और इसकी वजह से इसके नीचे आने वाली सतह को ठंडक मिलने लगती है। एलईडी, कम्‍प्‍यूटर या इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस इसके प्रभाव में आकर ठंडी हो जाएगी।

1 रुपए में श्‍याओमी दे रहा है स्‍मार्टफोन1 रुपए में श्‍याओमी दे रहा है स्‍मार्टफोन

अब आपके कंप्यूटर में डाली जाएगी रेत

जॉर्जिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी के रिसर्चर, बाराटुंडे ने इस विषय पर काफी शोध किया है और उन्‍होंने इस वीडियो भी इस संदर्भ मे यू-ट्यूब पर डाला है।

इस कारपेट में छुपा है एक आईफोन, क्या आपको मिला?इस कारपेट में छुपा है एक आईफोन, क्या आपको मिला?

जिसमें स्‍पष्‍ट किया गया है कि ये रेत, इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस के लिए इंसुलेटर की भांति काम करती है और उसे हीट होने से बचाती है जिससे उसकी कार्यक्षमता प्रणाली बढ़ जाती है और उसका जीवन भी दीर्घ हो जाता है। इस शोध को हाल ही में एक जर्नल में भी प्रकाशित किया जा चुका है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Researcher wants sand to cool down your computer. To know more go to Hindi.Gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X