होटल में बेझिझक बिताएं प्राइवेट लम्‍हें, ऑनलाइन करें बुकिंग

By Agrahi
|

भारत में एक आम अनमैरिड कपल के लिए कुछ लम्हें एकांत में बिताना एक टेढ़ी खीर है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि कपल होटल रूम बुक करना चाहे तो कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। कभी पुलिस का डर तो कभी पूछताछ का। खासकर यदि आपके पास लोकल आईडी है तो आप के लिए मुसीबतें और भी बढ़ जाती हैं। होटल बुकिंग में कई तरह के सवाल किए जाते हैं, इतना ही नहीं, ये भी हो सकता है कि आपको रूम ही न मिले बल्कि परेशानी और झेलनी पड़ जाए।

गूगल भाई! जरा बताओ लड़की कैसे पटाते हैं?गूगल भाई! जरा बताओ लड़की कैसे पटाते हैं?

पर अब ऐसी कोई चिंता नहीं है। क्योंकि अनमैरिड कपल के लिए आ गयी है बड़ी खुशखबरी, जी हाँ! अब कपल ऑनलाइन होटल बुक कर सकते हैं वो भी घंटों के हिसाब से। एक नए स्टार्टअप की शुरुआत हुई है जो कि कपल्स की मदद करेगा, इस स्टार्टअप (स्टे अंकल) का कई होटल्स के साथ टाई अप है। तो अब बेझिझक होकर बुक करिए रूम, वो भी घंटे के हिसाब से।

10 टेक स्किल्स जिनसे होगी लाखों की कमाई!10 टेक स्किल्स जिनसे होगी लाखों की कमाई!

#1

#1

भारत में अनमैरिड प्रेमी जोड़े को कई दिकक्तें झेलनी पड़ती हैं। उन्हें डराया-धमकाया जाता है, उनके साथ बद्तमीजी होती है और इन सब के पीछे केवल पोलिटिकल एजेंडा वाले कुछ घटिया लोग ही नहीं बल्कि पुलिस तक भी होती है। कई बार तो लड़के-लड़कियों को होटल्स तक से खदेड़ा जाता है। ऐसे में जरुरत है उनकी सिक्योरिटी की। बीआईटीएस-पिलानी से ग्रेजुएट संचित सेठी इस आईडिया के साथ आए हैं। संचित का कहना है कि भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है जिसमें अनमैरिड कपल साथ रहने के लिए रूम नहीं ले सकता है। इस शुरुआत से शायद लोगों की सोच बदले!

#2

#2

संचित ने इसकी शुरुआत उन यात्रियों को टारगेट कर की थी जो कि कम समय के लिए होटल में रुकते हैं, जिन्हें पूरे दिन के लिए रूम नहीं चाहिए होता। लेकिन सचिन की मानें तो करीब 99 प्रतिशत जानकारी अनमैरिड कपल्स के द्वारा ली जाती थी। जिसके बाद उन्होंने फिर से एक फ्रेश स्टार्ट की और इस बार उनका आईडिया अनमैरिड कपल्स की मदद करना था।

#3

#3

इस स्टार्टअप के जरिए लोग पूरे दिन की बजे 8-12 घंटे के लिए भी होटल रूम बुक कर सकते हैं। 8 घंटे के लिए आप 1400 रुपे से बुकिंग कर सकते हैं।

#4

#4

स्टेअंकल द्वारा बुकिंग्स में कपल्स की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा।

#5

#5

कंपनी ने दिल्ली में 34 और मुंबई में 10 होटल्स के साथ टाई-अप किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now no need to fear, this startup will help unmarried couples to book hotel for few hours. spend some quality time with your loved ones or if you are traveling and have to stay in a city for few hours then go for stay uncle without hesitation.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X