किसी आलीशान महल से कम नहीं हैं इस कंपनी का ऑफिस

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ओरेकल कुछ ऐसे नाम है जिनके बारे में पूरी दुनिया जानती है। लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो इनकी बराबरी करती है हालाकि इनके नाम दूसरी कंपनियों के मुकाबले थोड़ा कम पॉपुलर हैं। इन्‍हीं में से एक है। एओल (Aol) हो सकता है आप ये नाम पहली बार सुन रहे हों लेकिन एओल 1985 में क्‍वॉटम कंप्‍यूटर सर्विस के नाम से जिम किमसे ने शुरु की थी।

पढ़ें: इन 10 स्मार्टफोन के साथ अब सेल्फी होंगी और भी बढ़िया!

एओल दुनियां के कई देशों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है जैसे यूनाइटेड किंगडम, लंदन, जर्मनी, इंडिया। कंपनी का हेडक्‍वार्टर 770 न्‍यूयार्क ब्राडवे में बना हुआ है। हम आपको आज ले चलते हैं एओल के पॉलो आल्‍टों ऑफिस में जहां पर एओल के इंम्‍प्‍लाइज के लिए हर सुविधा दी गई हैं।

1

1

एओल 1985 में क्‍वॉटम कंप्‍यूटर सर्विस के नाम से जिम किमसे ने शुरु की थी।

2

2

एओल दुनियां के कई देशों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है जैसे यूनाइटेड किंगडम, लंदन, जर्मनी, इंडिया।

3

3

कंपनी का हेडक्‍वार्टर 770 न्‍यूयार्क ब्राडवे में बना हुआ है जहां से ये पूरी दुनिया की ब्रांड को ऑपरेट करता है।

4
 

4

एओएल डॉयलअप इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करती है। आकड़ों के अनुसार पूरे अमेरिका में करीब 2 मिलियन घरों में एओएल की सर्विस प्रयोग की जाती है।

5

5

कंपनी के लिए डॉयलअप कनेक्‍शन सबसे जरूरी सेक्‍टर है जिससे वो सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमाती है।

6

6

कंपनी का इंटीरियर ऐसे डिज़ाइन किया गया है जिससे वहां के सभी कंर्मचारियों को काम करने के लिए अलग-अलग केबिन मिले हुए हैं।

7.

7.

एओएल हेडक्‍वार्टर की दिवारों में ऐसी पेंटिंग की गई है जो न सिर्फ एनर्जी देती है बल्‍कि वहां का माहोल को भी खुशनुमा बनाती है।

8.

8.

एओल के साओ पालों ऑफिस में का इंटीरियर काफी सोंच समझ के बनाया गया है। अगर फोन की बालकनी की ओर नजर डालें तो यहां की वॉल में वुडेन कोटिंग दी गई है जो इसे एक रॉयल लुक देती है।

9

9

पूरे ऑफिस में ऐसे रंगों का प्रयोग किया गया है जो आपकी आखों को काफी राहत देते हैं।

10

10

एओएल का हेडक्‍वार्टर दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफिसों में शुमार है। 

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
AOL launched a company-wide initiative to adapt to changes in online culture which the company had been instrumental in creating in the first place.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X