टॉप 10 : इन 10 सर्विस से रिलायंस जियो बनता है सबसे बेस्ट

रिलायंस जियो की ये टॉप 10 सेवाएं आपके आएंगी बेहद काम।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो, इस नाम से तो अब हर बच्चा भी वाकिफ होगा। टेलिकॉम मार्केट में अपनी साइलेंट एंट्री से कंपनी ने पहले ही सभी को इम्प्रेस कर दिया था। जिसके बाद कंपनी ने अपनी जियो की सेवाओं से यूज़र्स को काफी आकर्षित किया, यही कारण है कि आज करीब 10 करोड़ से अधिक जियो के सब्सक्राइबर हैं।

टॉप 10 : इन 10 सर्विस से रिलायंस जियो बनता है सबसे बेस्ट

रिलायंस जियो अब केवल टेलिकॉम की सेवाओं तक ही सिमित नहीं रहना चाहती हैं इसीलिए तो कंपनी कई अन्य प्रोडक्ट्स आदि को लेकर चर्चाओं में है। जिनमें से कुछ अब भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं, यह काफी काम के हैं।

जियो सेटटॉप बॉक्‍स फोटो हुई लीक, जानिए क्‍या होगा प्‍लान और फीचर्सजियो सेटटॉप बॉक्‍स फोटो हुई लीक, जानिए क्‍या होगा प्‍लान और फीचर्स

आज हम यहां रिलायंस जियो की उन सभी सेवाओं की बात कर रहे हैं जो जियो ने अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध की है। इनमें टेलिकॉम से लेकर एजियो और जियो स्विच तक सभी बेहद कमल की टॉप 10 बेस्ट सर्विस मौजूद हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं ये बेस्ट रिलायंस जियो सेवाएं-

रिलायंस जियो टेलिकॉम

रिलायंस जियो टेलिकॉम

रिलायंस जियो की टेलिकॉम सर्विस फिलहाल सबसे चर्चित है। कंपनी कम कीमत के सस्ते और फ्री प्लान यूज़र्स को बेहद पससंड आ रहे हैं। फिलहाल जियो का प्राइम मेंबरशिप और जियो समर सरप्राइज खबरों में है।

लाइफ स्मार्टफोन

लाइफ स्मार्टफोन

रिलायंस जियो का सब ब्रांड लाइफ मोबाइल मार्केट में कई सस्ते बजट स्मार्टफोन पेश कर चुका है। इन बजट स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह 4G VoLTE फीचर के साथ आते हैं।

जियो फीचर फोन

जियो फीचर फोन

रिलायंस जियो अपन फीचर फोन को लेकर भी काफी लंबे समय तक खबरों में रही। हालाँकि फोन अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि जियो जल्द ही सस्ता 4जी फीचर फोन पेश करेगी। जिसकी कीमत 999 रुपए से 1500 रुपए तक के बीच होगी।

हॉटस्पॉट डिवाइस

हॉटस्पॉट डिवाइस

टेलिकॉम सर्विस के साथ ही रिलायंस जियो ने जियो हॉटस्पॉट डिवाइस भी पेश किया था। इस डिवाइस को ऑनलाइन व जियो स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह एक हॉटस्पॉट डिवाइस से, जिसके माध्यम से फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर आदि पर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक

जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक

रिलायंस जियो कई सारी एप्स भी मौजूद हैं। इन्हें जियो यूज़र्स फ्री में एक्सेस भी कर सकते हैं। इनमें से जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक, जियोसिक्योरिटी आदि एप्स हर दिन आपके काम आ सकती हैं। इनमें आप फ्री में अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं।

एजियो

एजियो

रिलायंस जियो की ही एक ऑनलाइन वेबसाईट भी है, जो कि एक फैशन साईट है। इससे यूज़र्स नए स्टाइल और फैशन को फॉलो कर सकते हैं।

जियो मनी

जियो मनी

रिलायंस जियो मनी कंपनी की एक वॉलेट एप है। इस एप पर कंपनी की और से कई कैशबैक ऑफर भी दिए जाते हैं। जियो यूज़र्स इस एप के जरिए रिचार्ज करा कर 50 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं।

जियो क्लाउड

जियो क्लाउड

जियो क्लाउड एक स्टोरेज सुविधा है, जिसे यूज़र्स अपने फोन के अलावा, डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एंड्रायड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए है।

जियो डीटीएच

जियो डीटीएच

हाल ही में रिलायंस जियो के सेट टॉप बॉक्स की एक तस्वीर लीक हुई है। जिससे लगता है जियो अपनी डीटीएच सेवा के साथ तैयार है। अब बस इसकी टेस्टिंग चल रही है, हालाँकि कंपनी ने इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं है।

जियो स्विच

जियो स्विच

जियो स्विच कंपनी की एक शानदार एप है जिसके जरिए यदि आप अपना स्मार्टफोन बदलते भी हैं तो आप अपने सारे कॉन्टेक्ट्स व अन्य फाइल्स ट्रान्सफर कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Top 10 : Reliance jio's best and popular services. Read more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X