क्या आप जानते हैं ब्लूटूथ और वाई-फाई क्या है, और इनमें क्या फर्क है!

|

आप सभी लोग ब्‍लूटूथ और वाई-फाई के बारे में जानते ही होंगे और इनका उपयोग भी करते होंगे। लेकिन क्‍या आपको ब्‍लूटूथ 4.0 और वाई-फाई डायरेक्‍ट के बारे में जानकारी है?

क्या आप जानते हैं ब्लूटूथ और वाई-फाई क्या है, और इनमें क्या फर्क है!

डिजीटल वर्ल्‍ड में डिवाइस को कनेक्‍ट करने के लिए ये दोनों ही मीडियम जरूरी हैं। आइए जानते हैं कि क्‍या है ब्‍लूटूथ 4.0 और वाई-फाई डायरेक्‍ट :-

#1

#1

ब्‍लूटूथ 4.0 में तीन भिन्‍न प्रकार के प्रोटोकॉल्‍स जैसे- ब्‍लूटूथ लो एनर्जी, ब्‍लूटूथ हाई स्‍पीड और क्‍लासिक ब्‍लूटूथ शामिल हैं। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य, लो एनर्जी सिग्‍नल में भी कम बैट्री खर्च करते हुए डिवाइस को कनेक्‍ट कर देना है। इस ब्‍लूटूथ को बनाने के पीछे सबसे ज्‍यादा ध्‍यान बैट्री के कम खर्च करने पर ही दिया गया। यह काफी फास्‍ट है और किसी भी डेटा को चुटकियों में इधर-उधर कर देता है।

#2

#2

वाई-वाई डायरेक्‍ट को ब्‍लूटूथ 4.0 का प्रतिद्वंदी कहा जा सकता है। यूजर्स को पहले डेटा ट्रांसफर करने में खासी मशक्‍कत करनी पड़ती थी और समय भी काफी लगता था। लेकिन वाई-फाई डायरेक्‍ट के साथ वायरलेस कनेक्‍शन और बिना राउटर की मदद से डेटा को ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी। कनेक्टिीविटी को आसान बनाने के लिए यह बेहतर विकल्‍प है।

#3

#3

वाई-फाई डायरेक्‍ट 250Mpbs की स्‍पीड ऑफर करता है जबकि ब्‍लूटूथ 4.0, 25Mpbs की स्‍पीड देता है। नो डाउट, वाई-फाई डायरेक्‍ट, मिराकास्‍ट और एयरप्‍ले सहित स्‍ट्रीमिंग ऑप्‍शन के लिए आदर्श विकल्‍प है। यह कुछ भी ट्रांसफर कर सकता है यानि फाइल बड़ी हो, तब भी कोई दिक्‍कत नहीं।

#4

#4

वाई-फाई डायरेक्‍ट की रेंज, ऊपर 600 फीट तक की ही होती है। वहीं ब्‍लूटूथ 4.0 की 200 फीट तक होती है। चूंकि लोगों को घरों में ही इसका इस्‍तेमाल करना होता है तो इतनी रेंज में उनका काम आसानी से चल जाता है और दिक्‍कत भी नहीं होती है।

#5

#5

वाई-फाई डायरेक्‍ट और ब्‍लूटूथ 4.0 में पर्याप्‍त सिक्‍योरिटी दी गई है। ब्‍लूटूथ 4.0 में AES 128-बिट इनक्रिप्‍शन होता है जो कि डेटा को प्रोटेक्‍ट करता है जब वह किसी अन्‍य डिवाइस से कनेक्‍ट होता है।
जबकि वाई-फाई डायरेक्‍ट में WPA2 सिक्‍योरिटी और AES 256-bit इनक्रिप्‍शन दोनों ही तरीके की सिक्‍योरिटी मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
What are Bluetooth 4.0 and Wi-Fi Direct? Here are 5 Ways These Differ and every should know this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X