SHOCKING! भारत में बैन हो सकता है व्हाट्सएप!

By Agrahi
|

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया अपडेट किया था। जिसमें कहा गया कि व्हाट्सएप अब पहले से कहीं ज्यादा सिक्योर हो जाएगा। साथ ही सेंडर और रिसीवर के अलावा मैसेज अब कोई नहीं पड़ पाएगा। क्योंकि व्हाट्सएप पर कंटेंट एन्क्रिप्ट किया जा चुका है।

गूगल भाई! जरा बताओ लड़की कैसे पटाते हैं?गूगल भाई! जरा बताओ लड़की कैसे पटाते हैं?

एक ओर जहाँ यूज़र इस बात से खुश हैं वहीं दूसरी ओर यह व्हाट्सएप के लिए एक नई मुसीबत बन चुका है। जी हाँ व्हाट्सएप आपनी नई सेवा में खुद ही फंसता जा रहा है। यह भारत के हिसाब से गैरकानूनी हो सकता है, तो क्या भारत में बैन हो जाएगा व्हाट्सएप? स्लाइडर में जानिए क्या है पूरा मामला-

दमदार बैटरी लाइफ वाले इन स्मार्टफोन की कीमत है 10,000 से भी कम!दमदार बैटरी लाइफ वाले इन स्मार्टफोन की कीमत है 10,000 से भी कम!

#1

#1

आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व व्हाट्सएप ने एक नई सेवा शुरू की, जिसमें पूरा कंटेंट एन्क्रिप्ट किया जा चुका है।

#2

#2

आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व व्हाट्सएप ने एक नई सेवा शुरू की, जिसमें पूरा कंटेंट एन्क्रिप्ट किया जा चुका है।

#3

#3

लेकिन व्हाट्सएप की यह सेवा भारत के आईटी नियमों के मुताबिक गैरकानूनी हो सकती हैं। आईटी एक्ट निजी क्षेत्र में 256 बिट्स इन​क्रिप्शन की इजाजत नहीं देता है।

#4

#4

माना जा रहा है कि व्हाट्सएप टेलीकॉम मंत्रालय के कुछ नियमों का उल्लंघन कर है। इस आधार पर व्हाट्सएप एनक्रिप्शन को भारत में अवैध बताया जा सकता है।

#5

#5

दरअसल हमारे देश में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के लिए जो लाइसेंस एग्रीमेंट है वह एनक्रिप्शन सर्विस को रोकता है। हमारे यहां बल्क एनक्रिप्शन के लिए कुछ खास सीमाएं हैं जो काफी कमजोर कही जा सकती हैं।

#6

#6

साथ ही ऐसा कई बार हुआ है कि जब हैकर्स ने व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से कई जरुरी खुफिया जानकारियां चुराई हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई बार सरकार और सुरक्षा एजेंसियां भी जरूरत पड़ने पर व्हाट्सएप को ट्रेस करती रही हैं लेकिन व्हाट्सएप के नए कदम से ऐसा नहीं हो पाएगा। क्योंकि मैसेज भेजने वाले और जिसको भेजा गया उसके अलावा कोई मैसेज पढ़ ही नहीं सकता है।

#7

#7

खैर व्हाट्सएप ने तो यूजर्स की निजता को ध्यान में रखकर व्हाट्सऐप के मैसेज की सुरक्षा बढ़ाई है।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

वोडाफोन यूज़र को मिलेगा आईपीएल देखने का मौका!

CHALLENGE: आप पूरा नहीं देख पाएंगे ये विडियो!

होटल में बेझिझक बिताएं प्राइवेट लम्‍हें, ऑनलाइन करें बुकिंग

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp may fall into trouble because of its new service of Encryption. It may be illegal in India. find out Why whatsApp can be banned in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X