Xiaomi Mi 5S को लेकर उड़ने वाली दस अफवाहें

|

जल्‍द ही Xiaomi Mi 5S लांच होने वाला है। अन्‍य फोन की तरह इस बार उसकी भी ली जानकारी के मुताबिक कई सारी अफवाहें टेक बाजार में छाई हुई हैं। बार्सिलोना के एमडब्‍ल्‍यूसी में इसके लांच होने की जानकारी प्राप्‍त हुई है।

Xiaomi Mi 5S को लेकर उड़ने वाली दस अफवाहें

क्‍या रिलायंस जियो फ्री 4जी सिम आपका फोन कर देता है लॉक!क्‍या रिलायंस जियो फ्री 4जी सिम आपका फोन कर देता है लॉक!

आइए जानते हैं कि Xiaomi Mi 5S में क्‍या नया देखने को मिल सकता है जो कि बाकी के Xiaomi फोन में नहीं है। डालिए इन अफवाहों पर एक नज़र:

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फुल एचडी डिस्‍प्‍ले

फुल एचडी डिस्‍प्‍ले

सुनने में आ रहा है कि Xiaomi Mi 5S में फुल एचडी डिस्‍प्‍ले होगा। इसकी स्‍क्रीन, 5.15 इंच की होगी।

एप्‍पल 3डी टच की तरह फीचर

एप्‍पल 3डी टच की तरह फीचर

ऐसा माना जा रहा है कि इसका टच काफी सेंसटिव होगा क्‍योंकि लगभग उसी तकनीकी का इस्‍तेमाल सेंसटिविटी के मामले में किया गया है जो कि एप्‍पल 7 और 7 प्‍लस में हुआ है।

स्‍नैपड्रेगन 821

स्‍नैपड्रेगन 821

इसमें quad-core 2.4GHz Snapdragon 821 SoC प्रोसेसर दिया गया है जिसे ग्राफिक्‍स के लिए एंड्रेना 530 जीपीयू के साथ संयोजित किया गया है।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एंड्रायड

एंड्रायड

एंड्रायड 7.0 नगेट आने वाला है तो संभावना है कि यूजर्स को इस फोन में ये एंड्रायड वर्जन मिले। लेकिन ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

रैम

रैम

हो सकता है कि यूजर्स को इसमें 6 जीबी रैम मिले, जो कि काफी यूजफुल होगी।

स्‍टोरेज

स्‍टोरेज

स्‍टोरेज के मामले में कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसमें कई वेरिएंट स्‍टोरेज के मामले में पेश किए जाएंगे। इंटरनल और एक्‍सटरनल स्‍टोरेज के बारे में कुछ भी श्‍योर नहीं है।

कैमरा

कैमरा

इस डिवाइस में रियर कैमरा 16 एमपी होगा जिसमें एफ/1.2 अपेचर होगा। यूजर्स इसमें अच्‍छी क्‍वालिटी की तस्‍वीर उतार पाएंगे।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ड्यूल कैमरा सेटअप

ड्यूल कैमरा सेटअप

Xiaomi Mi 5S में एप्‍पल की तर्ज पर ड्यूल कैमरा सेटअप होगा जो कि यूजर्स को आकर्षित करने के लिए काफी है क्‍योंकि इतनी कीमत में इतने सारे फीचर्स, वो भी एप्‍पल की तर्ज पर मिलना मुश्किल है।

बैट्री

बैट्री

इसमें 3490 एमएएच की बैट्री होगी। जिसे फास्‍ट चार्जिंग किया जा सकता है या नहीं, इसमें बारे में अभी कुछ भी ज्ञात नहीं है।

क्‍वैलकॉम अल्‍ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट टेक्‍नोलॉजी

क्‍वैलकॉम अल्‍ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट टेक्‍नोलॉजी

इस डिवाइस की यूएसपी शायद, क्‍वैलकॉम अल्‍ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट टेक्‍नोलॉजी होगी, जो कि काफी नई तकनीकी है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Lately, numerous leaks have been tipped about the Xiaomi's latest flagship, the Mi 5S. Here is a list of features you should expect to see on the Mi 5S.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X