स्‍मार्टफोन बैट्री लाइफ की 10 ट्रिक्‍स और टिप्‍स

|

स्‍मार्टफोन के बगैर इंसान की जिंदगी अधूरी है और बैट्री के बिना स्‍मार्टफोन की जिदंगी बेकार है। जी हां, यह बात थोड़ी फिल्‍मी लग सकती है लेकिन सौ टका सही है।

स्‍मार्टफोन बैट्री लाइफ की 10 ट्रिक्‍स और टिप्‍स

इन दिनों हाई फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन की बैट्री बहुत ही कम चलने वाली आ रही हैं क्‍योंकि उन पर लोड इतना ज्‍यादा होता है कि लम्‍बे समय तक वह खींच नहीं पाती हैं।

गीकबेंच पर नोकिया का नया एंड्रायड स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियत!गीकबेंच पर नोकिया का नया एंड्रायड स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियत!

पर कुछ बातों को ध्‍यान में रखते हुए आप अपने स्‍मार्टफोन की बैट्री की लाइफ को बढ़ा सकते हैं। जानिए कैसे:

ठंडा

ठंडा

ऐसा कई लोगों का मानना है कि फोन को चार्ज करने पर वह गर्म हो जाता है और इस वजह से उस दौरान इस्‍तेमाल होने पर उसकी बैट्री ज्‍यादा खर्च होती है। कई बार फोन को ठंडा करने के लिए उसे वो जेब से निकालकर बाहर भी रख देते हैं। ऐसा न करें, फोन को पॉकेट में रखा रहने दें। फोन अपने आप ठंडा हो जाएगा और ठंडा फोन, बैट्री की खपत कम करता है।

फ्री एप

फ्री एप

जितनी भी एप फ्री की होती हैं या उसमें विज्ञापनों की भरमार रहती है, वो स्‍मार्टफोन की बैट्री को चूस लेती हैं। उन्‍हें अनइंस्‍टॉल करने में ही भलाई है।

पॉवर सेविंग एप का उपयोगी न होना

पॉवर सेविंग एप का उपयोगी न होना

हर पॉवर सेविंग एप उपयोगी नहीं होती है इसलिए आप सोच-समझकर ही इनका इस्‍तेमाल करें।

पुशी एप

पुशी एप

पुश एप समस्‍याएं पैदा कर सकती हैं ऐसे में आपको ध्‍यान देना होगा कि आपका फोन कहीं इस प्रकार की एप से भरा तो नहीं है।

ब्राइट डिस्‍पले हर समय न रखें

ब्राइट डिस्‍पले हर समय न रखें

आप हर समय फोन में ब्राइट डिस्‍प्‍ले न रखें। आपको जब जरूरत हो, तभी रखें अन्‍यथा यह सिर्फ बैट्री की खपत करता है।

ब्राइवेशन हटा दें

ब्राइवेशन हटा दें

अगर आप बैट्री की बचत करना चाहते हैं तो फोन से हर एक्टिीविटी पर वाइब्रेशन को हटा दें।

सेल्‍फ-कंट्रोल रखें

सेल्‍फ-कंट्रोल रखें

अगर आप खुद पर नियंत्रण रखते हुए फोन को इस्‍तेमाल करें तो बैट्री की बचत की जा सकती है। इसके लिए फोन का इस्‍तेमाल फालतू में करना बंद कर दें। जरूरत पर ही उसे चलाएं।

बैट्री सेवर मोड का इस्‍तेमाल

बैट्री सेवर मोड का इस्‍तेमाल

आप बैट्री सेवर मोड को एक्टिव कर लें। इससे फोन की बैट्री की खपत कम से कम होगी।

बैट्री पैक

बैट्री पैक

अगर आप बैट्री की बचत करने में माहिर नहीं हैं तो बैट्री पैक या एक एक्‍ट्रा बैट्री लेकर चलें। इससे आपको जष्‍रत पड़ने पर बैट्री बदलना भर होगा और आप फिर से फोन चला पाएंगे।

एप हटाना

एप हटाना

फाइल मैनेजर से आप पता कर सकते हैं कि कौन सी एप आपकी बैट्री को चूस लेती है। अगर वो एप बहुत ज्‍यादा काम की नहीं है तो उसे हटा दें और फोन की बैट्री की बचत कर लें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone battery life and the myths related to it are talked by everyone. There are many useful tips to extend the battery life. Here, we have detailed some smartphone battery hacks, tips and myths that you need to know. Read more...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X