10 फीचर जो Honor 5C को श्‍याओमी Redmi Note 3 से ज्‍यादा अच्‍छा स्‍मार्टफोन बनाते हैं

By Rahul
|

हुवावे द्वारा हाल ही में लांच किए गए ऑनर 5सी अपने फीचरों की वजह से 12,000 रुपए की रेंज में काफी पसंद किया जा रहा है। ऑनर 5सी की कीमत 10,999 रुपए है लेकिन देखने में इसका प्रीमियम लुक इसे किसी महंगे फोन से कम नहीं बनाता।

बाजार में ऑनर 5सी की सीधी टक्‍कर श्‍याओमी के रेडमी नोट 3 से हो रही है जो इस रेंज का एक मजबूत खिलाड़ी है, लेकिन ऑनर 5सी में कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं जो श्‍याओमी रेड मी नोट 3 के मुकाबले इसे ज्‍यादा बेहतर बनाते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही 10 फीचरों पर,

Metal beauty

Metal beauty

ऑनर 5सी में एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्‍यूमीनिय मेटल बॉडी दी गई है जो न सिर्फ फोन को प्रीमियम लुक देती है बल्‍कि दूसरे महंगे स्‍मार्टफोन से ये कम कीमत में आपको मिलता है।

Good display

Good display

5सी में 5.2 इंच की फुल एचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 1920 x 1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, यानी इसमें अच्‍छा रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है जो क्रिस्‍टल क्‍लियर पिक्‍चर देता है साथ में रेडमी नोट 3 के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर व्‍यू एंगल भी मिलते हैं।

Powerful hardware

Powerful hardware

ऑनर 5सी में कीरिन 640 एसओसी ऑक्‍टाकोर सीपीयू दिया गया है साथ में माली T830 जीपीयू लगा हुआ है। कंपनी का कहना है क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 615 एसओसी के मुकाबले ये ज्‍यादा पॉवरफुल स्‍मार्टफोन है। कीरीन 650 चिपसेट न सिर्फ ज्‍यादा पॉवरफुल है बल्‍कि फोन की बैटरी भी कम खर्च करता है।

Higher RAM and storage space

Higher RAM and storage space

ऑनर 5सी में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। यानी फोटो, वीडियो के साथ मूवी वगैरह सेव करने के लिए अब आपको बार-बार फोन खाली करने की जरूरत नहीं।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Huawei's online specific brand, Honor won hearts with the launch of its new feature-packed smartphone dubbed as Honor 5C in India. The phone boasts an impressive set of specifications and features, against its price of Rs 10,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X