क्‍यूँ इंतजार करें वनप्‍लस 4 लेने के लिए

अगर आप वनप्‍लस फोन लेने के इच्‍छुक हैं तो 3टी लेने की बजाय आपको वनप्‍लस 4 लेने का इंतजार करना चाहिए। इसके ये निम्‍न कारण हैं।

By Aditi
|

वनप्‍लस स्‍मार्टफोन को यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन अगर आप जल्‍दी ही इस कम्‍पनी के फोन को लेना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार और कर लें। थोड़े ही समय में आपको वनप्‍लस 4 का मॉडल मिल जाएगा। ये 3टी से कहीं बेहतर है, इसकी कीमत भी लगभग 32,000 रूपए है, जो कि करंट फ्लैगशिप से लगभग 80 डॉलर अधिक है।

 
क्‍यूँ इंतजार करें वनप्‍लस 4 लेने के लिए

एयरटेल, वोडाफ़ोन और बीएसएनएल यूज़र्स के लिए ये है खासएयरटेल, वोडाफ़ोन और बीएसएनएल यूज़र्स के लिए ये है खास

कहा जा रहा है कि ये वनप्‍लस 4, 3टी से कहीं बेहतर है। आइए जानते हैं कि आपको इस फोन को लेने के लिए इंतजार क्‍यूँ करना चाहिए:

लेटेस्‍ट स्‍नैपड्रेगन 830 चिपसेट

लेटेस्‍ट स्‍नैपड्रेगन 830 चिपसेट

सुनने में आ रहा है कि इस मॉडल में प्रोसेसर काफी लेटेस्‍ट है। इसमें 3टी के 821 प्रोसेसर के बजाय 830 प्रोसेसर दिया गया है। ये काफी एडवांस है और फोन को अच्‍छे से रन कराता है। अगर आपको काफी हाई फीचर्स को फोन में चलाना है तो आपके लिए ये फोन एक बेहतर विकल्‍प साबित होगा।

एंड्रायड 7.0 नगेट

एंड्रायड 7.0 नगेट

थोड़े से इंतजार में ही आपको एडवांस ओएस मिल जाएगा। वनप्‍लस 4 में नगेट ओएस मिलेगा। ये सबसे लेटेस्‍ट एंड्रायड ओएस है। इस वर्जन में कई सारी सुविधाएं यूजर्स को प्रदान की जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बड़ी बैट्री और अधिक पॉवर क्षमता
 

बड़ी बैट्री और अधिक पॉवर क्षमता

हाल ही में फैली अफवाहों पर गौर फरमाएं, तो वनप्‍लस 4 में 3टी के मुकाबले कहीं ज्‍यादा बड़ी बैट्री और ज्‍यादा पॉवर क्षमता मिलेगी। अगर ऐसा सच है तो थोड़ा इंतजार करने में कुछ नहीं जाता।

बेहतरीन कैमरा

बेहतरीन कैमरा

वनप्‍लस 4 में 3टी के अपेक्षा अच्‍छा कैमरा मिलेगा। इसमें कैमरा कितने एमपी का होगा, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन इसमें काफी हाई कॉन्‍फीग्रेशन वाला कैमरा होगा, ये स्‍पष्‍ट हो चुका है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are 4 reasons why you should skip the OnePlus 3T, an upgraded version of the OnePlus 3 and wait for OnePlus 4 instead.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X