दमदार बैटरी के टॉप 5 मिड-रेंज स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन कई रेंज में उपलब्ध हैं। आपको लो रेंज से लेकर हाई एंड हर रेंज में अच्छे स्मार्टफोन मिल जाएंगे। हालाँकि यूजर्स को मिड रेंज स्मार्टफोन ज्यादा भाते हैं, क्योंकि इनमें कीमत और फीचर्स का बैलेंस होता है।

 

पेनड्राइव में है हिडन फाइल्स, ऐसे करें शो!पेनड्राइव में है हिडन फाइल्स, ऐसे करें शो!

इन दिनों कंज्यूमर्स फोन खरीदते हुए सबसे ज्यादा जिस फीचर पर ध्यान देते हैं वो है बैटरी। ऐसे स्मार्टफोन जो अच्छा बैटरी बैकअप दें लोगों को काफी भाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब काफी स्मार्टफोन मकर कंपनियां अपने हैंडसेट में सॉलिड बैटरी बैकअप दे रहे हैं। जिससे लोगों को बार-बार पॉवर सॉकेट न ढूंढना पड़े।

डार्क वेब की दुनिया, जिससे अनजान हैं आप!डार्क वेब की दुनिया, जिससे अनजान हैं आप!

आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही टॉप 5 स्मार्टफोन पर, जिनकी कीमत ज्यादा नहीं और बैटरी भी कमाल की है।

#1

#1

जियोनी मैराथन एम5 प्लस हाल ही में लॉन्च किया गया है। 6 इंच डिस्प्ले के इस स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपए है। इसमें 64 जीबी इनेतेर्नल मैमोरी है और 3जीबी रैम दी गई है। फोन में 13एमपी रियर व 5एमपी फ्रंट कैमरा है। फोन की बैटरी 5,020 mAh की है। कंपनी की मानें तो यह 83 घंटों का बैकअप देती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है।

#2

#2

चाइना की कंपनी श्याओमी ने अपना नया रेड्मी नोट 3 दो वैरिएंट में पेश किया है। इस फोन का 16 इंटरनल मैमोरी वैरिएंट 9,999 रुपए है, वहीं 32जीबी वैरिएंट स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए है। फोन में 5.5इंच का फुल एचडी स्क्रीन है। इस फोन की बैटरी 4050 mAh है।

#3
 

#3

मिड रेंज स्मार्टफोन ओप्पो आर7 प्लस में 6 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है। फोन में 3 जीबी रैम है और 32 इंटरनल मैमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4100 mAh की दमदार बैटरी है।

#4

#4

मिज़ू एम3 नोट स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन 2जीबी व 3जीबी दो वैरिएंट में उपलब्ध है। 13 एमपी के रियर कैमरे के साथ इसमें 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4100 mAh की बैटरी है।

#5

#5

लेनोवो वाईब पी1 टर्बो की कीमत 17,499 रुपए है। इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस फोन में 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 best mid range smartphones with awesome battery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X