5 कारण: बाकी फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है लावा वी5!

By Agrahi
|

भारतीय कंपनी लावा ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लावा वी5 पेश किया है। स्मार्टफोन के अच्छे फीचर्स के साथ ही कंपनी का कहना है कि यूजर्स को एक इसके साथ एक अच्छा अनुभव भी मिलेगा।

 

जहां लगभग हर दूसरी स्मार्टफोन मेकर कंपनी केवल फ़ोन के बढ़िया फीचर्स पर ध्यान देती है वहीं लावा ने अपने यूजर्स के लिए इस फोन को फीचर्स के साथ ही बेहतर परफॉरमेंस देने वाला भी बनाया है।

लावा वी5 को कंपनी ने 11,499 रुपए में लॉन्च किया था। जो कि अब 11,299 रुपए में उपलब्ध है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह फोन ऑनलाइन होने के साथ ही ऑफलाइन भी उपलब्ध है। आइए देखते हैं इस फोन के 5 बेस्ट फीचर्स-

कैमरा

कैमरा

एक स्मार्टफोन में कैमरा खास फीचर होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए लावा ने अपने इस फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए ब्लू ग्लास फ़िल्टर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इस फोन में एलईडी फ़्लैश के साथ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले

लावा वी 5 में 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास है जो इसे स्क्रैच लगने, टूटने व ख़राब होने से बचाता है। धूप में इस फोन का डिस्प्ले काफी सही रहता है।

हार्डवेयर
 

हार्डवेयर

लावा के इस फोन में 64 बिट प्रोसेसिंग क्वाड कोर 1.3GHz मीडियाटेक 6753 चिपसेट है। फोन में 3जीबी की दमदार रैम भी है। फोन की इंटरनल मेमोरी 16जीबी है, जिसे 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर

लावा वी5 एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें मार्शमेलो का अपडेट भी मिलेगा। फोन में कई सारी एप्स भी हैं।

कीमत

कीमत

यह फोन 11,299 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
lava v5 For its price, the company has loaded the phone with impressive features, though it has focused a lot on the camera set up of the phone. Here are Five reasons lava v5 to give a tough fight to its competitors.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X