गूगल एसीस्‍टेंट के साथ ऐसे बिताएं समय

गूगल पिक्‍सल स्‍मार्टफोन के लांच होते ही दुनिया भर में इसकी चर्चा होने लगी। साथ ही गूगल एसिस्‍टेंट के बारे में भी काफी बातें सुनने को मिल रही है। आप गूगल एसिस्‍टेंट के साथ कैसे मस्‍ती कर सकते हैं।

By Aditi
|

गूगल पिक्‍सल और पिक्‍सल एक्‍सएल, पहले ऐसे स्‍मार्टफोन हैं जिनमें एंड्रायड 7.1 नगेट के साथ गूगल का नया पर्सनल एसिस्‍टेंट भी मिल रहा है।

गूगल एसीस्‍टेंट के साथ ऐसे बिताएं समय

अगर आपने पहले गूगल एलो चैट एप का इस्‍तेमाल किया होगा, तो आपको गूगल एसीस्‍टेंट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होगी। गूगल ने कम्‍पलीट ओएस में इसे पूरी तरह से एम्‍बेडेड कर दिया है और यह अच्‍छी तरह काम कर रहा है।

कैसे जान सकते हैं कि किससे कितनी बातें करते हैं व्‍हाट्सएप परकैसे जान सकते हैं कि किससे कितनी बातें करते हैं व्‍हाट्सएप पर

आप कई टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स की मदद से इसे ऑपरेट कर सकते हैं अपने टाइम को किल कर सकते हैं, जानिए कैसे

चुटकुला

चुटकुला

आप गूगल एसीस्‍टेंट को कमांड देकर कोई काम करने की रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं। अगर आप इसे जोक के लिए बोलेंगे, तो आपकी कमांंड को एक्‍सेप्‍ट करते हुए वो आपको एक फनी जोक शो करेगा।

म्‍यूजिक या वीडियो

म्‍यूजिक या वीडियो

आप बोर हो रहे हैं तो आप उससे म्‍यूजिक या वीडियो के लिए भी बोल सकते हैं जिसके बाद आपको इसके द्वारा रेंडमली म्‍यूजिक या वीडियो भेजा जाएगा।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

नजदीकी रेस्‍टोरेंट का पता करना
 

नजदीकी रेस्‍टोरेंट का पता करना

आप गूगल एसीस्‍टेंट की मदद से नजदीकी रेस्‍टोरेंट का पता भी लगा सकते हैं। बस आपको इसमें अपनी लोकेशन को ऑन रखना होगा और उसके बाद उसी एरिया के हिसाब से देख लेना होगा।

म्‍यूजिक सुनना

म्‍यूजिक सुनना

एप्‍पल सिरी की तरह, इसमें भी आप गाने को सुन सकते हैं। इसमें म्‍यूजिक के मामले में एप्‍पल सिरी की तरह ही फीचर्स हैं।

विशेष नम्‍बर याद रखना

विशेष नम्‍बर याद रखना

गूगल एसिस्‍टेंट किसी विशेष नम्‍बर को याद रखने में आपकी मदद करता है। आप उसे जब चाहें तब एक्‍सेस कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
The Google Pixel and Pixel XL are the first smartphones to feature Android 7.1 Nougat along with the Google's new personal assistant, dubbed as the Google Assistant.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X