स्‍मार्टफोन से इस्‍तेमाल से कैसे ढ़ल जाती है उम्र

By Aditi
|

इन दिनों स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। हर किसी की जिंदगी पूरी की पूरी इसी पर निर्भर हो गई है। ऐसे में इसके प्रयोग करने से कई शारीरिक समस्‍याएं भी धीरे-धीरे पनप रही हैं।

स्‍मार्टफोन से इस्‍तेमाल से कैसे ढ़ल जाती है उम्र

शोध में ऐसा सामने आया है कि स्‍मार्टफोन के इस्‍तेमाल से उम्र, वास्‍तविक उम्र से कहीं ज्‍यादा दिखती है। ये थोड़ा चौंकाने वाले तथ्‍य हैं लेकिन सच हैं। आइए जानते हैं कि स्‍मार्टफोन का यूज किन 5 तरीकों से उम्र को बढ़ा देता है:

पांच स्टेप्स में आईडिया यूज़र्स पाएं फ्री 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटापांच स्टेप्स में आईडिया यूज़र्स पाएं फ्री 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा

स्‍मार्टफोन से इस्‍तेमाल से कैसे ढ़ल जाती है उम्र

टेक नेक पोजिशन

फोन पर बात करते समय हम सभी अक्‍सर गर्दन को तिरछा कर लेते हैं और काम करने के साथ-साथ बात भी करते रहते हैं। इससे गर्दन के ऊपर और ठोड़ी के नीचे वाली स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और व्‍यक्ति की उम्र कहीं ज्‍यादा लगने लगती है।

1 साल के लिए कैसे पीसी में इंस्‍टॉल करें फ्री एंटीवॉयरस ?1 साल के लिए कैसे पीसी में इंस्‍टॉल करें फ्री एंटीवॉयरस ?

स्‍मार्टफोन से इस्‍तेमाल से कैसे ढ़ल जाती है उम्र

हीट फोन को पकड़ना

जब आप कहीं आते जाते हैं तो फोन को हमेशा हाथ में ही रखना पसंद करते हैं। इस दौरान फोन कई बार हीट भी होता है, और वो हीटिंग आपकी त्‍वचा पर होती रहती है जिसका नकारात्‍मक असर, त्‍वचा और शरीर पर पड़ता है। धीरे-धीरे यहीं एजिंग का कारण बन जाता है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

स्‍मार्टफोन से इस्‍तेमाल से कैसे ढ़ल जाती है उम्र

फोन को हमेशा छूना

पिछले कुछ साल पहले ये शोध हुआ था कि मोबाइल में टॉयलेट शीट से ज्‍यादा बैक्‍टीरिया होते हैं। क्‍या आप खाना खाने से पहले टॉयलेट शीट छूना पसंद करेंगे, नहीं। लेकिन आप फोन छूते हैं और इसी वजह से आपके शरीर में ज्‍यादा बैक्‍टीरिया पहुँचकर आपको बीमार कर देते हैं। बीमार पड़े रहने से अपने आप ग्‍लो चला जाता है और आदमी उम्र के कहीं ज्‍यादा बुढ्डा लगने लगता है।

स्‍मार्टफोन से इस्‍तेमाल से कैसे ढ़ल जाती है उम्र

छोटे-छोटे फांट पढ़ना

मोबाइल में फॉन्‍ट बहुत छोटे से आते हैं और उन पर हमें पूरा फोकस करना होता है। इस वजह से आंखों पर बहुत जोर पढ़ता है। आंखें कमजोर हो जाती हैं और सिर में दर्द की शिकायत भी होने लगती है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

स्‍मार्टफोन से इस्‍तेमाल से कैसे ढ़ल जाती है उम्र

यूवी लाइट

स्‍मार्टफोन में ब्‍लू लाइट होती है जिसे जितना ज्‍यादा हो सकें, एवॉयड करना चाहिए। ये लाइट मानव शरीर पर बुरा प्रभाव छोड़ती है यानि इसके बहुत सारे साइड इफेक्‍ट होते हैं।

हल: इन सभी समस्‍याओं और उनके कारण को आपके सामने स्‍पष्‍ट कर दिया गया है। अब आप इनके ध्‍यान में रखें और स्‍वस्‍थ रहें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are some ways how mobile phones are affecting your skin causing aging. Take a look!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X