सस्ता स्मार्टफोन पड़ सकता है बेहद महंगा!

By Agrahi
|

सस्ते स्मार्टफोन का चलन धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। हाल ही में कई भारतीय कंपनियों ने भी सस्ते स्मार्टफोन पेश किए हैं। कम कीमत वाले ये स्मार्टफोन ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं। लोग इन स्मार्टफोन के प्रति काफी रूचि भी दिखाते हैं।

सेल्फी में कैद हुए भूत, कमजोर दिल वाले न देखें 7वीं फोटो!सेल्फी में कैद हुए भूत, कमजोर दिल वाले न देखें 7वीं फोटो!

भारत में बजट स्मार्टफोन तो पहले से ही प्रचलित हैं, लेकिन ऐसे बेहद सस्ते स्मार्टफोन की शुरुआत रिंगिंग बैल्स कंपनी ने की। कंपनी ने मात्र 250 रुपए में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन पेश कर सबको हैरान कर दिया। हालांकि कंपनी के इस सस्ते फोन के दावे हवाई होते नजर आ रहे हैं, खैर ये तो वक़्त ही बताएगा कि फ्रीडम 251 मार्केट में आएगा या नहीं।

आधार कार्ड है तो 10 दिन में पाएं पासपोर्ट, नो पुलिस वेरिफिकेशन!आधार कार्ड है तो 10 दिन में पाएं पासपोर्ट, नो पुलिस वेरिफिकेशन!

अब एक अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Docoss ने भी अपना सस्ता Docoss x1 फोन पेश किया है। जिसकी कीमत है केवल 888 रुपए। कंपनी ने अपने इस फोन की कुछ तस्वीरें व एक अनबॉक्सिंग विडियो भी की है।

लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसे सस्ते स्मार्टफोन खरीदना सही है? आइए जानते हैं 6 कारण, जो कहते हैं कि ऐसे सस्ते फोन के चक्कर में पड़ना सही फैसला नहीं है।

#1

#1

भले ही आज कम कीमत के स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हों, लेकिन इतनी कम कीमत में एक स्मार्टफोन बनाना मुमकिन नहीं है। ऐसा संभव है कि ये सब एक धोखा हो। ग्राहकों से पैसे ऐंठने के मकसद से ये किया जा सकता है।

#2

#2

हम सभी जानते हैं कि इत्निक्म कीमत में हमें कोई मेटल बॉडी डिजाईन का फोन तो मिलेगा नहीं। लेकिन हो सकता है कि इन सस्ते फोन की क्वालिटी और उम्मीद से ज्यादा घटिया हो। ऐसे में 888 रुपए भी क्यूँ बाकर किए जाएं।

#3
 

#3

इन सस्ते स्मार्टफोन में कंपनियां पुराने स्पेसिफिकेशन देती है जैसे 4 जीबी स्टोरेज, वीजीए कैमरा आदि। इससे बेहतर है कि आप एक फीचर फोन खरीद लें।

#4

#4

ऐसे सस्ते फोन में आपको अपडेट मिलेगा ये तो भूल ही जाइए।

#5

#5

इन सस्ते स्मार्टफोन में ये मुमकिन है की आपको जल्द ही सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर की परेशानियां झेलनी पड़ें। लेकिन सर्विस सेंटर न होने के कारण आप अपना ही नुकसान करेंगे।

#6

#6

इन स्मार्टफोन के साथ कोई वारंटी नहीं आती है।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

ट्रू कॉलर पर शेयर हो रही है जानकारी, रिमूव करें अपना नंबर!

अब एक मिसकॉल पर कैंसिल करें ट्रेन का टिकेट!

लेनोवो ने वाईब के4 नोट की 5 लाख यूनिट्स बिकी!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य टेक न्यूज़ के लिए पढ़ते रहिए हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज! 

 
Best Mobiles in India

English summary
6 reasons to avoid cheap smartphones like freedom 251 and docoss x1.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X