स्‍मार्टफोन जिनके फीचर हैरान कर देंगे आपको

By Aditi
|

इन दिनों आपकी लाइफ में सबसे जरूरी चीज़ एक स्‍मार्टफोन है। मार्केट में यूजर्स की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए हर दिन नए फीचर्स वाले वाले फोन को लांच किया जा रहा है जो कि हर क्‍लास के यूजर्स के बजट में फिट बैठ जाते हैं। लेकिन कुछ स्‍मार्टफोन के फीचर्स और उनकी डिजाइन ऐसी बनाई गई है कि आपको अनोखापन लगे।

पढ़ें: ऐसे करें बॉयफ्रेंड के व्‍हाट्सएप एकाउंट की जासूसी

ये विचित्र फीचर्स वाले फोन ग्राहकों को लुभाते में कई बार कामयाब भी हो जाते हैं। गैजेट् की इस दुनिया में जानिए इन विचित्र फीचर्स वाले फोन के बारे में:

1.

1.

माईक्रोमैक्‍स ने सस्‍ते स्‍मार्टफोन को मार्केट में लांच करके बूम मचा दी है लेकिन इसके कैनवास 4 में स्‍पेशल फीचर है। इसमें फोन के नीचे ही ओर ब्‍लो करने पर; न कि आवाज करने पर, फोन अपने आप लॉक हो जाता है और अगर आप इसे अनलॉक करना चाहते हैं तो आपको इसे हिलाना यानि शेक करना होगा।

2.

2.

फोन में फिल्‍म या वीडियो देखना पुरानी बात है अब आप फोन से प्रोजेक्‍टर भी बना सकते हैं। जी हां, आईबॉल एंड आईप्रोजेक्‍टर में ये खास फीचर आ चुका है। इस फोन को आपको ट्राईपॉड में रखना होता है और इसे प्रोजेक्‍टर की तरह आराम से इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इससे VGA (640 x 480 pixels) प्रोजेक्‍शन मिलता है।

3.

3.

फ्रीडम 251, मार्केट में उतरने से पहले ही विवादित फोन बन चुका है लेकिन इसके बारे में कम्‍पनी दावा करती है कि ये 251 रूपए में अच्‍छे खासे स्‍पेस के साथ यूजर्स को उपलब्‍ध करवाएं जाएंगे। अभी इसके बारे में कुछ निश्चित नहीं है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह काफी अनोखी बात होगी।

4.

4.

यूजर्स को स्‍मार्टफोन में बैट्री को लेकर सबसे ज्‍यादा समस्‍या होती है। योटाफोन ने ये समस्‍या हल करने की काफी कोशिश करते हुए एक्‍ट्रा बैट्री और ड्यूल डिस्‍पले वाले फोन को मार्केट में लांच किया। इस फोन में ई-इंक डिस्‍प्‍ले है।

5.

5.

हाल ही में नोकिया ने टीयर शेप फोन को मार्केट में लांच किया, जो कि अलग सा दिखता है। पहली नजर में यह आपको खिलौने सा लगता है लेकिन इसमें सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसका कीबोर्ड यूजर्स को थोड़ा दिक्‍कत में डाल देता है।

6.

6.

सैमसंग का एयर फीचर काफी पहले ही आ गया था लेकिन अब की गैलेक्‍सी सीरीज में आईस्‍क्रालिंग फीचर भी आ गया है। इस फीचर के चलते आप आंखों को ऊपर या नीचे करते हुए फोन पर आ रहे मैटर को ऊपर या नीचे देख सकते हैं। आपकी आंखों के मूवमेंट के हिसाब से ही स्‍क्रीन कंट्रोल होगी।

7.

7.

अगर आपको फोन में ही मिरर मिल जाएं तो मजा आ जाएं। Micromax Q55 में ब्‍लींग मिरर फीचर को दिया गया है। ये एक स्‍लाडर फोन है जिसमें बैक पर वाकई में ग्‍लास लगा हुआ है।

8.

8.

आपने कर्व टीवी के बारे में सुना है लेकिन क्‍या ऐसे फोन के बारे में सुना है। अगर नहीं है तो LG G Flex मॉडल को देखें। यह कर्व फोन है, थोड़ा ताज्‍जुब जरूर लगता है लेकिन इसे इस्‍तेमाल करना किसी एडवेंचर से कम नहीं।

9.

9.

आपने कभी ऐसा नहीं सोचा होगा कि फोन किसी दिन पेन के आकार में बनकर आने लगेंगे। लेकिन ऐसा है। Haier ने हाल ही में Pen phone बनाया है जिसमें काफी फीचर्स हैं और इसमें मूवमेंट के लिए जॉयस्टिक है। हालांकि, इसकी टाइपिंग बटन बिल्‍कुल नन्‍ही सी होती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphones have become an essential for life. Almost everyone carries a smartphone these days and they have plenty of useful features packed to make life simpler.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X