ये 7 जादुई काम कर सकता है आपका स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

अपने स्मार्टफोन पर से आप आयदिन कैब बुक करते होंगे। पूरा दिन सोशल मीडिया पर भी अपडेट रहते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं आप अपने स्मार्टफोन से और भी काफी कुछ कर सकते हैं।

 

अपने स्मार्टफोन के फीचर्स से तो आप वाकिफ ही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे चीजें बताएंगे जो आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं-

#1

#1

कार की चाबी कहीं रख कर भूल जाते हैं! अब आपको ऐसी परेशानियां नहीं होंगी। वाईपर स्मार्टकी की मदद से आपका फोन आपकी कार लॉक व अनलॉक कर सकता है।

#2

#2

क्री के कनेक्टेड एलईडी बल्ब की मदद से आप अपने घर को स्मार्टफोन से रोशन कर सकते हैं! यह बल्ब फोन से एक क्लिक पर जल जाएगा।

#3
 

#3

अपनी हार्ट रेट मॉनिटर करने के लिए अब आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं। अपने फोन में इंस्टेंट हार्ट रेट एप को डाउनलोड करें और बस हो गया आपका काम!

#4

#4

यदि आप अँधेरे में या आंधी-तूफान व बारिश में कार चला रहे हैं, तो आपको कई परेशानियां आ सकती हैं। अब आप हुडवे को डाउनलोड कर अपनी डेस्टिनेशन एंटर करें और अपना फोन डैशबोर्ड पर रख दें। आपका फोन आपकी कार की विंडस्क्रीन पर एक जीपीएस मैप बना देगा। हैं न कूल!

#5

#5

स्मार्टफोन के कई ऐसी एप्स हैं जो कैमरे का इस्तेमाल कर कहीं कि भी लम्बाई व चौड़ाई नाप सकती हैं।

#6

#6

स्मार्टफोन फोटोज के नेगेटिव को स्कैन व डिजिटाइज़ कर सकता है। हेलमट फिल्म स्कैनर एप आपकी मदद कर सकता है।

#7

#7

गूगल गॉगल्स एप के जरिए स्मार्टफोन से किसी भी चीज की फोटो लेकर उसकी इनफार्मेशन निकली जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A smartphone these days is our daily need. It helps us in doing so many things. booking cab, ordering food, booking movie tickets and many others. But you know that your smartphone is much than that. Here are some cool things you can do with it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X