बेहद कम कीमत में जेबीएल हैडफ़ोन और वीआर हेडसेट के साथ लॉन्च हुआ अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफोन

अल्काटेल ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन अल्काटेल आइडल 4 को लॉन्च किया है। इस फोन के साथ कंपनी जेबीएल हैडफ़ोन और वीआर हेडसेट भी पेश कर रही है।

By Agrahi
|

चाइना की कंपनी अल्काटेल ने भारत में अपना स्मार्टफोन अल्काटेल आइडल 4 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को इस साल की शुरुआत में सबसे पहले प्री-एमडब्ल्यूसी 2016 इवेंट के दौरान पेश किया था। यह स्मार्टफोन खासतौर पर फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध होगा, इसकी कीमत भारत में 16,999 रुपए रखी गई है। अल्काटेल आइडल स्मार्टफोन डार्क ग्रे, मेटल सिल्वर और गोल्ड वैरिएंट में मिलेगा।

दस हजार से कम कीमत में खरीदें ये लेटेस्‍ट एंड्रायड फोनदस हजार से कम कीमत में खरीदें ये लेटेस्‍ट एंड्रायड फोन

बेहद कम कीमत में जेबीएल हैडफ़ोन और वीआर हेडसेट के साथ लॉन्च हुआ अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफोन

अल्काटेल के इस शानदार स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी जेबीएल के शानदार इयरफोन भी देती है। ये ही नहीं इस स्मार्टफोन को खरीदने वालों को इसके साथ वीआर हेडसेट भी मिलेगा, जिससे यूज़र्स स्मार्टफोन के जरिए वर्चुअल रियलिटी का अनुभव ले सकते हैं। यह सभी आपको स्मार्टफोन की ही कीमत में मिलता है।

5 स्मार्टफोन : इनमें है 10,900mAh बैटरी, 12जीबी रैम, नाईट कैमरा और भी5 स्मार्टफोन : इनमें है 10,900mAh बैटरी, 12जीबी रैम, नाईट कैमरा और भी

तो चलिए देखते हैं इस स्मार्टफोन में और क्या खास है।

5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले

5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले

अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफोन 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। जो कि 424पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी देता है। फोन का शानदार डिस्प्ले मुल्टी टच सपोर्ट करता है।

मिड-रेंज चिपसेट

मिड-रेंज चिपसेट

आइडल 4 स्मार्टफोन क्वालकॉम एमएसएम8952 स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट के साथ आता है। फोन की ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस के लिए इसमें अड्रेनो 405 जीपीयू भी दिया है। फ़ोन में 3जी की दमदार रैम और 16जीबी की स्टोरेज भी है, जिसे 512जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

13एमपी कैमरा
 

13एमपी कैमरा

अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफोन में 13मेगापिक्सल रियर कैमरा और ड्यूल फ़्लैश है। फोन का फ्रंट कैमरा 8मेगापिक्सल का है, इसके साथ भी फ़्लैश लाइट दी गई है। फोन में इनबिल्ट ब्यूटीफिकेशन मोड भी है।

'बूम' की

'बूम' की

फोन में एक खास और अलग फीचर दिया गया है। अल्काटेल आइडल 4 'बूम' की के साथ आता है, जो कि इसके दाएँ ओर दी गई है। बूम की से यूज़र्स कैमरा, गैलरी, वीडियो, गेम व अन्य एप पर अपने सेटिंग्स के अनुसार जल्दी से जा सकते हैं।

2610mAh बैटरी

2610mAh बैटरी

स्मार्टफोन में कई फीचर्स खास हैं, जबकि इसकी बैटरी थोड़ी कम पॉवर की है। अल्काटेल आइडल 4 में 2610mAh बैटरी दी गई है, यह क्विकचार्ज 2.0 के साथ आती है।

जेबीएल हैडफ़ोन और वीआर हेडसेट

जेबीएल हैडफ़ोन और वीआर हेडसेट

अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफोन के साथ ही यूज़र्स को मिलता है जेबीएल हैडफ़ोन और वीआर हेडसेट, यानी कि एक फोन की कीमत में आपको वर्चुअल रियलिटी का अनुभव भी मिलेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Alcatel Idol 4 Launched in India at Rs. 16,999; Comes with VR Headset and JBL Earphones. More in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X