एंड्रायड फोन के शॉर्टकट फीचर्स

|

अगर आप एंड्रायड फोन यूजर हैं तो आपको एंड्रायड शॉर्टकट फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

 
एंड्रायड फोन के शॉर्टकट फीचर्स

अगर आपको इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि आप, एंड्रायड फोन में किस प्रकार शॉर्ट फीचर्स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं तो गिजबॉट आपकी इस समस्‍या को सुलझाने के लिए आ गया है।

अंबानी का 45 मिनट का भाषण एयरटेल, आईडिया को 13 करोड़ का पड़ाअंबानी का 45 मिनट का भाषण एयरटेल, आईडिया को 13 करोड़ का पड़ा

आइए जानते हैं एंड्रायड शॉर्टकट फीचर्स :

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बायपास द लॉक स्‍क्रीन

बायपास द लॉक स्‍क्रीन

अगर आप अपनी डिवाइस को सुरक्षा की दृष्टि से लॉक रखते हैं तो लॉक स्‍क्रीन को बायपास किया जा सकता है।

मैसेज के साथ कॉल रिजेक्‍ट

मैसेज के साथ कॉल रिजेक्‍ट

आप एंड्रायड फोन में मैसेज के साथ कॉल को रिजेक्‍ट कर सकते हैं कि आप कहीं बिजी हैं या फिर आप मीटिंग में हैं आदि। ऐसा करने के लिए आपको कॉल को उठाने या रिजेक्‍ट करने वाला बटन न स्‍वाइप करके, नीचे से ऊपर की ओर स्‍वाइप कर देना होगा। ऐसा करके ही आपके सामने ऑप्‍शन आ जाएगा। इसे सेट पहले से जाकर सेटिंग से कर देना होता है ताकि हर बार आप आसानी से मैसेज ड्रॉप कर पाएं।

कैमरा
 

कैमरा

आप लॉक स्‍क्रीन में भी कैमरा को नीेच की ओर दिए गए आइकॉन पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं। ऐसा करने से आप तुंरत किसी इमेज को बिना देर किए कैप्‍चर कर सकते हो।

कॉन्‍टेक्‍ट बिजेट एड करना

कॉन्‍टेक्‍ट बिजेट एड करना

आप अपने फोन की होम स्‍क्रीन पर कॉन्‍टेक्‍ट बिजेट को आसानी से एड कर सकते हो। इसके लिए, स्‍क्रीन पर अपनी फिंगर को स्‍टे रखना होगा, ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करना होगा।

ओके गूगल

ओके गूगल

अगर आप ओके गूगल एक्टिव करना चाहते हैं तो Settings → Voice → "Ok Google" को एक्टिव कर दें। इससे आपको कुछ भी टाइप करने की जरूरत नहीं पडेगी, बोलकर ही सर्च कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Android users may not be knowing that there are wonderful Android shortcuts that will make their work easier. Here are 5 such shortcuts for those who are not aware of the same. Read more...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X