क्‍या होगी आईफोन 7 और 7 प्‍लस की कीमतें

|

आईफोन 7 और 7 प्‍लस के लांच होने का वक्‍त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे उसकी लीक जानकारी बढ़ती जा रही है।

क्‍या होगी आईफोन 7 और 7 प्‍लस की कीमतें

सबकी छुट्टी करने आया बीएसएनएल, 1 रुपए में 1जीबीसबकी छुट्टी करने आया बीएसएनएल, 1 रुपए में 1जीबी

कभी उसे डार्क ब्‍लू वेरिएंट पर चर्चा होती हैं तो कभी उसके अपग्रेडेड फीचर्स पर। हाल ही में हुए लीक के अनुसार, भारत में इसकी कीमतों को बताया गया है। आप भी जानिए कि भारत में आईफोन 7 और 7 प्‍लस की कीमतें क्‍या होगी:

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एप्‍पल 7 कीमत

एप्‍पल 7 कीमत

एप्‍पल का 6एस, 53,500 रूपए का लांच हुअा था, जिसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई थी। जबकि सैमसंग गैलेक्‍सी 7 की कीमत, लगभग 60 हजार की थी। ऐसे में इसकी कीमत, संभवत: कहीं ज्‍यादा ही होगी।

62,000 का 32 जीबी वेरिएंट

62,000 का 32 जीबी वेरिएंट

सूत्रों की मानें तो 62 हजार रूपए में 32 जीबी का वेरिएंट यूजर्स के लिए उपलब्‍ध होगा। आईफोन 7 की कीमत, 53000 रूपए के लगभग होगी, जबकि 64 जीबी वोल मॉडल की कीमत, 61,000 रूपए के लगभग होगी।

वीवो पोस्‍ट

वीवो पोस्‍ट

आईफोन रेट को लेकर वीवो ने भी अपनी जानकारी के मुताबिक यूजर्स को बताया है कि अगर लीक की बात सही है तो 32 जीबी के आईफोन 7 की कीमत, लगभग 62,000 रूपए होगी।

आईफोन 7 प्‍लस

आईफोन 7 प्‍लस

आईफोन 7 प्‍लस फोन की कीमत की शुरूआत, 62,000 रूपए होगी। जबकि इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत, 70,000 रूपए होगी।

सही जानकारी न होना

सही जानकारी न होना

एप्‍पल की ओर से अभी तक इन फोन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए, ये कीमतें सिर्फ और सिर्फ कयास हैं जो कि सही हो सकती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Ever since Apple started rolling out the media invites for the September 7 event, the focus is now shifted over to the pricing of the smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X