एप्पल मार्च में लॉन्च कर सकती है अपना नया फ़ोन 5Se!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन मार्केट में लीड करने वाली कंपनी एप्पल मार्च में आईफोन 5एस का संशोधित संस्करण पेश कर सकती है, जिसमें आईफोन 6 के कुछ खास फीचर्स हो सकते हैं। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से मिली है।

मोबाइल से खुद को सेफ रखने के ये हैं 10 उपाए..!मोबाइल से खुद को सेफ रखने के ये हैं 10 उपाए..!

एप्पल मार्च में लॉन्च कर सकती है अपना नया फ़ोन 5Se!

मीडिया नेटवर्क वर्ज के मुताबिक, शनिवार को 9टू5मैक ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यह माना जा रहा है कि कंपनी चार इंच स्क्रीन वाले एक आईफोन पर काम कर रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कंपनी इसमें आईफोन 6 की ही तरह 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 1.2 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, एप्पल पे के लिए एनएफसी चिप, ए8 प्रोसेसर और तेज स्पीड वाई-फाई जैसे फीचर्स दे सकती है।

एप्पल मार्च में लॉन्च कर सकती है अपना नया फ़ोन 5Se!

फोन के डिजाइन में कुछ बदलाव किया जा सकता है और इसमें किनारे पर मुड़े हुए शीशे का इस्तेमाल हो सकता है। नए फोन का नाम आईफोन 5Se रखा जा सकता है और यह लाइव फोटो को सपोर्ट कर सकता है। इस फोन के अलावा एप्पल मार्च या अप्रैल के शुरू में एप्पल वाच भी पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें : नए iPhone की कीमत जानकार आप भी रह जाएंगे दंग..!

ऐसे बढाएं अपने वाई-फाई की कनेक्टिविटी..!ऐसे बढाएं अपने वाई-फाई की कनेक्टिविटी..!

यू-ट्यूब पर फ्री में देखें बॉलिवुड मूवीयू-ट्यूब पर फ्री में देखें बॉलिवुड मूवी

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple is in talk for its coming 4inch Phone which may be named as iPhone 5Se. Reports are saying that company may launch this phone on march.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X