आसुस ने लांच किए दो नए एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

आसुस ने सीईएस 2015 में दो नए स्‍मार्टफोन लांच किए हैं, जेनफोन 2 और जेनफोन ऑप्‍टिकल जूम लांच किए हैं। जिनमें से जेनफोन जूम में 3 एक्‍स ऑप्‍टिकल जूम ऑप्‍शन दिया गया है। ताइवानी हैंडसेट मेकर आसुस जेनफोन 2 मार्च 2015 तक मार्केट में मिलना शुरु हो जाएगा।

 

पढ़ें: विंडोज, फायरफॉक्स, ऐंड्रॉयड सब OS पर चलेगा यह फोन

 

इसमें यूजर को व्‍हाइट, ग्‍लेसियर, ग्रे, गलेमर रेड, ऑसमियम ब्‍लैक और शियर गोल्‍ड ऑप्‍शन मिलेंगे। इसकी कीमत पर नजर डालें तो जेनफोन 2 $199 डॉलर यानी 12,600 रुपए में मिलेगा। आसुस के अनुसार जेनफोन 2 पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है जिसमें 4 जीबी रैम दी गई है साथ में 64 बिट इंटल एटम Z3580 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3 गीगाहर्ट स्‍पीड से रन करता है।

आसुस ने लांच किए दो नए एंड्रायड स्‍मार्टफोन

हालाकि यूजर को इसमें दो रैम ऑप्‍शन मिलेंगे पहला 2 जीबी और दूसरा 4 जीबी दोनों वर्जनों में मैमोरी एक्‍पेंड करने का ऑप्‍शन दिया गया है। इनबिल्‍ड मैमोरी की बात करें तो जेनफोन 2 के तीन वर्जन मार्केट में मिलेंगे पहला 16 जीबी, 32 जीबी और तीसरा 64 जीबी। इसमें ड्युल माइक्रोसिम सपोर्ट के साथ 4जी सपोर्ट, 3जी, जीपीआरएस, ब्‍लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी, ओटीजी और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus ZenFone 2 With 4GB RAM, ZenFone Zoom With Optical Zoom Launched at CES

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X