5000 mAh बैटरी का आसुस जेनफोन मैक्स लॉन्च, 914 घंटे चलेगी बैटरी

By Agrahi
|

आसुस ने अपना नया फोन जेनफोन मैक्स पेश कर दिया है। कंपनी का यह फोन 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। यह फोन कंपनी के पहले आए जेनफोन मैक्स का अपग्रेड वर्जन है। फोन में बैटरी के साथ ही कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं।

अब करें फ्री कॉल, वो भी बिना सिम के!अब करें फ्री कॉल, वो भी बिना सिम के!

आपको बता दें ताईवानी कंपनी आसुस ने पहली बार भारत में ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है, जिसके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को चुना गया है।

OMG लॉन्च से पहले ही लीक हुए आईफोन 7 के फीचर!OMG लॉन्च से पहले ही लीक हुए आईफोन 7 के फीचर!

देखिए इसके शानदार फीचर्स-

#1

#1

आसुस जेनफोन मैक्स में ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 615, 1.5GHz प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पगले वर्जन में क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया था।

#2

#2

फोन की सबसे खास बात है इसकी 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी। जो कि कंपनी की मानें तो 914 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देती है व 37.5 घंटों का 3जी टॉक टाइम और साठी 32.5 घंटों का इंटरनेट ब्राउज़िंग टाइम भी देती है।

#3

#3

फोन 2जीबी व 3जीबी रैम के दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमें 32 जीबी की इनबिल्ट मैमोरी दी जाएगी, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 64 तक बढ़ाया जा सकता है।

#4

#4

जेनफोन मैक्स में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी रेसोल्यूशन 1280*720 पिक्सल हैं, साथ ही इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दी गई है।

#5

#5

इस हैंडसेट में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

#6

#6

फोन में ओटीजी सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स इस फोन को अपने अन्य डिवाइस चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

#7

#7

यह फोन 5.2एमएम पतला है। फोन में मेटल की किनारी दी गई है साथ ही इसके बैक साइड में दिया लेदर लुक इसे काफी फैशनेबल बनता है।

#8

#8

ये स्टाइलिश डिजाईन वाला फोन आपको तीन खूबसूरत रंगों में मिलेगा। जिसमें ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू रंग शामिल हैं।

देखिए कैसा है इंडियन कंपनी स्‍मार्ट्रोंन का पहला स्‍मार्टफोन

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus zenphone max smartphone with 5000 mah battery launched. it can give 914 hours standby time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X