15,000 रुपए के अंदर ये हैं बेस्‍ट स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

15,000 रुपए में अंदर आने वाले स्‍मार्टफोन का मार्केट कुछ सालों के अंदर सबसे बड़े मार्केट में रूप में उभर कर सामने आया है, न केवल भारत में बल्‍कि एशियाई कई देशों में इस रेंज के स्‍मार्टफोन सबसे ज्‍यादा पंसद किए जा रहे हैं। वहीं इंडियन मार्केट में 15,000 रुपए में अंदर आने वाले स्‍मार्टफोनों पर नजर डालें तो आपको आसुस, मोटोरोला, पैनासोनिक और सोनी के हैंडसेट मिल जाएंगे।

एंड्रायड वन ओएस लांच होने के बाद एंड्रायड के अलावा कई दूसरे ओएस जैसे सेलफिश और मोजिला के स्‍मार्टफोन भी बाजार में आए लेकिन वे सभी 15,000 कर रेंज के अंदर ही लांच किए गए। उम्‍मीद की जा रही है सेलफिश और मोजि़ला के आने वाले फोन भी इसी रेंज में उतारे जाएंगे। अगर आप भी इसी रेंज के अंदर बेस्‍ट स्‍मार्टफोन लेने की सोंच रहे हैं तो इन पांच

हैंडसेट्स में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

Motorola Moto G (Gen 2)

Motorola Moto G (Gen 2)

कीमत- 12,999 रुपए

1 जीबी रैम
ड्युल सिम
1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
5 इंच की एचडी स्‍क्रीन
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा

Asus ZenFone 5

Asus ZenFone 5

कीमत- 9,999 रुपए
2 जीबी रैम
कॉरनिंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
8 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा, ऑटो फोकस
5 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन

Panasonic P81

Panasonic P81

कीमत- 12,499 रुपए
एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस
मल्‍टी विंडो सपोर्ट
प्‍ले मोर
13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
1.7 गीगाहर्ट ट्रू ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर

 

Micromax Canvas Nitro

Micromax Canvas Nitro

कीमत- 12,596 रुपए
13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस
5 इंच की टच स्‍क्रीन
एफएम रेडियो
ड्युल सिम

Sony Xperia C

Sony Xperia C

कीमत- 14,900 रुपए
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
ड्युल सिम
1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस
वाईफाई
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
एफएम रेडियो

 
Best Mobiles in India

English summary
The Moto G was one of the handsets responsible for creating the current interest in the under-Rs. 15,000 market, and the second generation of the device remains an excellent buy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X