आईफोन खरीदना हो सकता है जोखिम भरा

कई लोग आईफोन खरीदने की फिराक में होंगे, लेकिन इस डिवाइस में इन दिनों प्राईवेसी को लेकर खासी दिक्‍कत सामने आ रही है।

By Aditi
|

कई स्‍मार्टफोन यूजर्स को ऐसा लगता होगा कि जल्‍द ही उन्‍हें अपने स्‍मार्टफोन को स्‍वीच कर लेना चाहिए और आईफोन खरीद लेना चाहिए। लेकिन यह गलत निर्णय साबित हो सकता है।

आईफोन खरीदना हो सकता है जोखिम भरा

वैसे तो अभी तक आईफोन में पर्सनल सिक्‍योरिटी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन हाल ही में कुछ घटनाओं के अनुसार, यूजर्स की पर्सनल सिक्‍योरिटी में सेंध की संभावना हुई है। इसे लेकर आईफोन यूजर्स काफी परेशान हो रहे हैं।

20,000 रूपए की कीमत के अंदर पाएं 5 सेल्‍फी स्‍मार्टफोन20,000 रूपए की कीमत के अंदर पाएं 5 सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

ऐसे में अगर आप आईफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सा रूक जाएं,और इन बातों के बारे में भी जान लें:

चुपचाप तरीके से कॉल रिकॉर्ड

चुपचाप तरीके से कॉल रिकॉर्ड

हाल ही में ये बात काफी लाइमलाइट में आई है कि आईफोन में गुपचुप तरीके से कॉल को रिकॉड कर लिया जाता है। इनक्सिटीर ने हाल ही में रिर्पोट दी है कि रशियन सॉफ्टवेयर और डिजीटल फोरेंसिक कम्‍पनी, इलेकॉमसॉफ्ट लिमिटेड ने दावा किया है कि एप्‍पल की क्‍लाउड सर्विस में कुछ प्राईवेसी इश्‍यू है जिसकी वजह से यूजर्स की बिना सहमति के ही उसकी कॉल लॉग को रिकॉर्ड कर लिया जाता है।

फेसटाइम, वहाट्सएप, स्‍काइप और अन्‍य विवरण का रिकॉर्ड हो जाना

फेसटाइम, वहाट्सएप, स्‍काइप और अन्‍य विवरण का रिकॉर्ड हो जाना

कई सारी एप, फेसटाइम, व्‍हाट्सएप, स्‍काइप, वाइबर, कॉलकिट और अन्‍य एप को आईफोन में सिंक कर लिया जाता है और कुछ प्रक्रिया के तहत ये सब रिकॉर्ड हो जाती है। ऐसा दावा किया गया है, लेकिन इसमें कितनी सच्‍चाई है इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्‍ध नहीं है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

डिलीट करने के बाद भी सेव रहती है पिक्‍चर्स
 

डिलीट करने के बाद भी सेव रहती है पिक्‍चर्स

आईफोन में तस्‍वीरें डिलीट करने के बाद भी सेव बनी रहती हैं ऐसा क्‍यूँ होता है, इसके बारे में इनक्विस्‍टर का दावा है कि इलेकॉमसॉफ्ट ने हाल ही में खोज की है एप्‍पल में कुछ ऐसा फीचर है जिसकी वजह से कॉल लॉग रिकॉर्ड होने के साथ ही इसमें तस्‍वीरें भी डिलीट करने के बाद बनी ही रहती हैं जोकि काफी खतरे भरा है।

आईफोन 6 की टच प्रॉब्‍लम

आईफोन 6 की टच प्रॉब्‍लम

आईफोन 6 में टच की समस्‍या थी। कई यूजर्स का मानना है कि इसमें कई बार टच सही से काम नहीं करता है और ग्रे बार बनकर आने लगते हैं और स्‍क्रीन भी फ्रीज आउट हो जाती है। हालांकि, एप्‍पल का कहना है कि नए मॉडल में इस समस्‍या को दूर कर दिया गया है।

हैकर्स के प्‍वाइंट पर है आईओएस 10

हैकर्स के प्‍वाइंट पर है आईओएस 10

आईओएस 10 में स्‍क्रीन लॉक को लेकर कुछ दिक्‍कत है जिससे कई बार इसे आसानी से एक्‍सेस किया जा सकता है कोई भी फोन की जानकारी को हासिल कर सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here's why you should rethink before switching to iPhone. Check out.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X