CES 2015: देखिए कौन-कौन से स्‍मार्टफोन की झलक दिखेगी इस बार

By Rahul
|

साल के शुरुआत में ही दुनिया का सबसे बड़ा टेक ईवेंट सीईएस शुरु हो चुका है, जाहिर सी बात इसमें दुनिया भर की बड़ी कंपनियों के अलावा हर साल की तरह छोटी कंपनियों को मिलाकर हजारों स्‍टॉल लगे हुए हैं। इस साल सबकी नजर वियरेबल पर टिकी हुई है ।

गैजेट के अलावा ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कई नई तकनीक सीईएस 2015 में आएंगी इसके साथ टीवी भी इस बार मुख्‍य आकर्षण का क्रेंद्र रहेगा। वहीं कुछ मोबाइल कंपनियां अपने स्‍मार्टफोन को हो सकता सीईएस में न लांच करें क्‍योंकि फरवरी 2015 में मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस शुरु होने वाला है जिसमें कई नए स्‍मार्टफोन लांच हो सकते हैं। मगर इस बार सीईएस में कई ऐसे स्‍मार्टफोन हैं जो लांच हो सकते हैं आईए नजर डालते हैं ऐसे ही 10 स्‍मार्टफोन्‍स पर,

Sony Xperia Z4

Sony Xperia Z4

सोनी सीईएस 2015 में एक्‍सपीरिया जेड 4 लांच कर सकता है, कंपनी ने जेड 4 का टीज़र वीडियो रिलीज भी कर दिया है। एक्‍सपीरिया जेड 4 में 5.2 इंच की क्‍यूएसडी स्‍क्रीन, स्‍नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 20.7 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा, 4जी एलटीई ए और लम्‍बा बैटरी बैकप देने वाली बैटरी दी गई है।

LG G Flex 2

LG G Flex 2

एलजी भी सीईएस 2015 में जी फ्लेक्‍स स्‍मार्टफोन लांच कर सकता है, यहां तक क्‍वॉलकॉम ने भी अपने आने वाले हैंडसेट में एलजी जी फ्लेक्‍स 2 को दिखाया है। रिपोर्ट के अनुसार जी फ्लेक्‍स 2 में 4 जी सपोर्ट भी दिया गया है।

HTC Desire Smartphone

HTC Desire Smartphone

एचटीसी भी सीईएस 2015 में अपना नया प्रीमियम हैंडसेट डिज़ायर सीरीज के अंदर लांच कर सकता है जिसमें बड़ा कैमरा, बड़ी स्‍क्रीन के अलावा कई दूसरे फीचर होंगे।

Xiaomi Mi5

Xiaomi Mi5

श्‍याओमी ने पिछले साल सभी स्‍मार्टफोन मेकरों को पीछे छोड़ते हुए अच्‍छा मुनाफा कमाया, खबर है इस साल श्‍याओमी एमआई 4 का नया अवतार लांच कर सकती है जिसमें 5.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ स्‍नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 4 जी एलटीई सपोर्ट होगा।

Asus Zenfone

Asus Zenfone

आसुस जेनफोन के नए टीजर को देखते हुए ये कहा जा सकता है, इस बार आसुस ड्युल कैमरा सेटअप वाला स्‍मार्टफोन बाजार में उतार सकता है, इसके अलावा बजट कैटेगिरी में 4जी हैंडसेट भी लांच कर सकता है।

Kodak Android

Kodak Android

स्‍मार्टफोन और कोडेक का नाम एक साथ जोड़ना थोड़ा मुश्‍किल है लेकिन सीईएस 2015 में कैमरा मेकर कंपनी कोडेक एंड्रायड मार्केट में उतर सकती है यानी कोडेक बुलेट नाम से अपना एंड्रायड स्‍मार्टफोन पेश कर सकता है।

Lenovo 4G LTE Smartphone

Lenovo 4G LTE Smartphone

लिनोवो अपना एलटीई स्‍मार्टफोन सीईएस 2015 टेक शो में उतार सकता है, 5 इंच स्‍क्रीन वाले नए लिनोवो स्‍मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, 16 जीबी मैमोरी, 1 जीबी रैम और 4 जी सपोर्ट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Last year alone, an estimated 160,498 trade attendees, visited the International Consumer Electronics Show (CES) in Las Vegas.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X