केवल व्हाट्सएप के लिए चाहिए फोन, तो खरीदें ये सस्ते स्मार्टफोन

ये हैं सस्ते बजट स्मार्टफोन, कम कीमत में शानदार फीचर्स

By Agrahi
|

स्मार्टफोन और व्हाट्सएप ये दो ऐसी चीजें हैं जिनके बिना काम चलाना थोड़ा मुश्किल है। व्हाट्सएप सभी से जुड़े रहने के लिए और स्मार्टफोन व्हाट्सएप के लिए। व्हाट्सएप के अलावा भी स्मार्टफोन के जरिए आप कई काम कर सकते हैं, भई तभी तो इसे स्मार्ट-फोन कहा गया है।

 

एंड्रायड यूज़र्स न करें ये 5 गलतियां, पड़ सकती हैं भारीएंड्रायड यूज़र्स न करें ये 5 गलतियां, पड़ सकती हैं भारी

स्मार्टफोन इंडस्ट्री पूरी दुनिया में सबसे तेजी विकसित होने वाली इंडस्ट्री है। भारत, चाइना या अन्य कोई भी देश, हर जगह स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है, साथ ही इसका मार्केट भी बेहद तेजी से आगे निकल रहा है।

केवल व्हाट्सएप के लिए चाहिए फोन, तो खरीदें ये सस्ते स्मार्टफोन

यदि आज आप स्मार्टफोन खरीदने जाएं तो आपको लगभग हर रेंज में कई विकल्प मिल जाएंगे। कुछ कंपनियों को छोड़ दें, तो अन्य स्मार्टफोन कंपनियां, बजट रेंज से लेकर हाई एंड रेंज तक के स्मार्टफोन पेश करती हैं। ये कंपनियां अपने यूज़र्स और उनकी जरूरतों को समझती हैं। भारत आज सभी बड़ी-छोटी स्मार्टफोन ब्रांड के लिए एक जरुरी मार्केट बन गया है। यहां आपको कई स्मार्टफोन हर रेंज में मिलेंगे।

आईडिया 6 महीने तक फ्री देगी डाटा, ये है मजेदार शर्तआईडिया 6 महीने तक फ्री देगी डाटा, ये है मजेदार शर्त

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट जो बेहद कम कीमत में आते हैं। अब यदि आप उन लोगों में से हैं जो केवल व्हाट्सएप जैसे एप्स के लिए फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।

रिलायंस जियो लाइफ वॉटर 11

रिलायंस जियो लाइफ वॉटर 11

रिलायंस जियो के लाइफ ब्रांड का स्मार्टफोन वॉटर 11 बजट रेंज में आता है, इस फोन की कीमत 6,920 रुपए है। फोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन है और यह 3जीबी रैम के साथ आएगा। कम कीमत में यह शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन है।

स्वाइप इलीट सेंस

स्वाइप इलीट सेंस

स्वाइप टेक्नोलॉजी का स्मार्टफोन इलीट सेंस 7,499 रुपए की कीमत है। इस फोन में भी आपको 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 3जीबी रैम मिलती है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।

कार्बन ऑरा नोट 4जी
 

कार्बन ऑरा नोट 4जी

5.5 इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है कार्बन ऑरा नोट 4जी स्मार्टफोन। इस फोन की कीमत 6,490 रुपए है, इसमें 2जीबी रिं और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है।

लावा एक्स28 प्लस

लावा एक्स28 प्लस

लावा का एक्स28 प्लस स्मार्टफोन 6,559 रुपए का है। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट है और यह 1जीबी रैम के साथ आता है।

इंटेक्स एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस

इंटेक्स एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस

इंटेक्स एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस में 5 इंच की डिस्प्ले है। यह फोन 1.3GHz क्वाड कोर स्प्रेडट्रूम एससी9832ए प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। फोन में 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे 64जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

विडियोकॉन क्रीप्टॉन 30

विडियोकॉन क्रीप्टॉन 30

5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले वाला विडियोकॉन क्रीप्टॉन 30 स्मार्टफोन 6,999 रुपए में मिलता है। इसमें ड्यूल व्हाट्सएप का प्रयोग किया जा सकता है। फोन में 3जीबी रैम और 64जीबी तक एक्सपैंडेबल मैमोरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Cheap and best phones perfect for just WhatsApp users. Read more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X