10 अगस्‍त को भारत आ रहा है "मेगा सेल्‍फी" स्‍मार्टफोन

By Agrahi
|

चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए और बेहद शानदार स्मार्टफोन 'मेगा सेल्फी' को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए इनवाईट भेजना भी शुरू कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन 10 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी के इनवाईट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन होगा, यानी कि सेल्फी के शौकीनों के लिए एक और शानदार डील।

<strong>भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो एफ1एस, जानें इसकी 10 खास बातें!</strong>भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो एफ1एस, जानें इसकी 10 खास बातें!

कूलपैड ने फिलहाल अपने आने वाले इस नए डिवाइस को कुछ नाम नहीं दिया है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह कूलपैड स्काई 3 के रूप में आ सकता है। हालाँकि फोन के इनवाईट से यह तय है कि यह स्मार्टफोन कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है। आइए एक नज़र डालते हैं इसके फीचर्स पर, जो कि अभी अनुमानित हैं।

भारत में लॉन्च हुआ श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम, जाने 10 खास बातेंभारत में लॉन्च हुआ श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम, जाने 10 खास बातें

8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

कूलपैड के इस नए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है, जो कि f/2.2 और 83 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा।

एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग

एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग

कहा ये भी जा रहा है कि इस नए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी होगा, जो कि फ़्लैशलाइट सपोर्ट और f/2.0 के साथ आएगा। साथ ही इसमें एचडीआर्म एडिटिंग टूल, जिफ़ सपोर्ट और एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी होगा।

एलसीडी डिस्प्ले
 

एलसीडी डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन 5.5 इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 720पी रेजोल्यूशन के साथ होगा।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

फोन में 1GHz क्वाड कोर 64 बिट मीडिया टेक एमटी67355पी चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 2जीबी रैम हो सकती है।

इंटरनल मैमोरी

इंटरनल मैमोरी

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी होगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी

बैटरी

फोन में 2,500mAh बैटरी होगी साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करेगा। यानी इसमें कई अपडेट्स भी होंगे।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी LTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी 2.0 और एक 3.5mm ऑडियो जैक होगा।

कीमत

कीमत

उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपए के करीब होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Cooplad is all set to launch its Mega Selfi coolpad 10 on 10th of August. All about coolpad 10 in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X