जेडटीई करेगा इस दिवाली बड़ा धमाका, पेश करेगा ग्रांड एस एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

पूरी दुनिया के स्‍मार्टफोन दिग्‍गज कंपनियां भारतीय मोबाइल बाजार की ओंर टकटकी लगाए हुए हैं, क्‍योंकि भारत पूरी दुनियां में सबसे तेजी से उभरता हुआ बाजार है जहां पर सभी बड़े मोबाइल ब्रांड अपनी डिवाइसेस लांच करने में लगी हुईं हैं। इसके चलते ग्‍लोबल मोबाइल मेकर कंपनी जेडटीई भी दीवाली तक अपना नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन लांच करने का विचार बना रही है।

ग्रांड एस नाम के इस नए फोन की घोषणा जेडटीई ने इस साल सीईएस 2013 में की थी, जेडटीई के मार्केटिंग डायरेक्‍टर अमित सक्‍सेना से बातचीत के दौरान उन्‍होंने जानकारी दी जेडटीई दीवाली में अपने नए फोन को लांच करेगी जिसकी कीमत 30,000 रुपए के अंदर होगी। लेकिन हैंडसेट का मार्केट प्राइज कितना होगा इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

आईए नजर डालते हैं फोन में दिए गए फीचरों पर

जेडटीई के ग्रांड एक्‍स में 1.7 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस 4 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। 2 जीबी रैम और क्‍वॉड कोर प्रोसेसर की वजह से फोन फास्‍ट स्‍पीड रिस्‍पांस देगा ।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम
ग्रांड एस एंड्रायड 4.2 जैली बीन ओएस के साथ बाजार में लांच होगा।

कैमरा
ग्रांड एस में 13 मेगापिक्‍सल का रियर फेसिंग कैमरा दिया गया है साथ में ऑटो फोकस और लिड फ्लैश लाइट सपोर्ट होगा साथ में 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। जेडटीई ग्रांड एस में डॉल्‍बी चिपसेट लगी हुई है जिससे हैंडसेट की म्‍यूजिक क्‍वालिटी काफी अच्‍छी होगी। हैंडसेट में 1,780 एमएएच की नॉन रिमूवल लियॉन बैटरी दी गई है।

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों पर नजर डालें तो ग्रांड एस में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस और एलटीई 4जी सपोर्ट होगा।

ZTE Grand S

ZTE Grand S

जेडटीई ग्रांड एस

ZTE Grand S

ZTE Grand S

जेडटीई ग्रांड एस

ZTE Grand S

ZTE Grand S

जेडटीई ग्रांड एस

ZTE Grand S

ZTE Grand S

जेडटीई ग्रांड एस

ZTE Grand S

ZTE Grand S

जेडटीई ग्रांड एस

ZTE Grand S

ZTE Grand S

जेडटीई ग्रांड एस

ZTE Grand S

ZTE Grand S

जेडटीई ग्रांड एस

ZTE Grand S

ZTE Grand S

जेडटीई ग्रांड एस

ZTE Grand S

ZTE Grand S

जेडटीई ग्रांड एस

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X