जल्‍दी ही मार्केट में धूम मचाएगा नोकिया डी1सी

By Aditi
|

कुछ दिनों पहले हमने आपको अपने एक आर्टिकल में इत्‍तला किया था कि जल्‍दी ही नोकिया कुछ नई रणनीतियों के साथ अपने फोन को लांच करने वाला है। इसी क्रम में नोकिया डी1सी और अन्‍य दो डिवाइसों को लांच करेगा।

जल्‍दी ही मार्केट में धूम मचाएगा नोकिया डी1सी

इन फोन को लेकर टेक मार्केट में कई सारी अफवाहें भी उड़ी हुई हैं। जब मोबाइल भारत में आये थे तो नोकिया किंग कम्‍पनी हुआ करती थी लेकिन स्‍मार्टफोन आने के बाद विंडो ओएस सफल न होने की वजह से यूजर्स के बीच यह खासा लोकप्रिय नहीं हो पाया। यूजर्स को एंड्रायड ओएस ज्‍यादा आसान लगता था, इसलिए नोकिया ने कुछ चेंज किया और एंड्रायड फोन को लांच किया।

पैनासॉनिक ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर वाला 4जी बजट स्मार्टफोनपैनासॉनिक ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर वाला 4जी बजट स्मार्टफोन

हालांकि, उसमें भी ज्‍यादा सफलता नहीं मिली। लेकिन अब नोकिया जल्‍दी ही इन तीन डिवाइस को लेटेस्‍ट फीचर्स के साथ लांच करने वाला है। आइए जानते हैं नोकिया डी1सी के फीचर्स के बारे में; जिनके बारे में सिर्फ अफवाहों से एकत्रित की गई जानकारी ही है:

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

नोकिया डी1सी

नोकिया डी1सी

सुना जा रहा है कि नोकिया का लेटेस्‍ट मॉडल ये होगा। इसमें 64 बिट ऑक्‍टा-कोर स्‍नैपड्रेगन 430 चिपसेट, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज, फुल एसडी स्‍क्रीन और एड्रेनो 505 जीपीयू ग्राफिक्‍स सुविधा होगी।

एक नहीं दो फ्लैगशिप

एक नहीं दो फ्लैगशिप

यह मिड रेंज फोन होगा जिसमें क्‍वाड एचडी डिस्‍प्‍ले होगा जिसका माप, 5.2/5.5-इंच डिस्‍प्‍ले होगा। इसका रियर कैमरा 22.6 एमपी का होगा। इसमें 4के वीडियो को रिकॉर्ड करने की क्षमता होगी। इसमें हाई रेंज और मिड रेंज फोन भी आ सकते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एंड्रायड
 

एंड्रायड

इसमें एंड्रायड का लेटेस्‍ट वर्जन नगट् 7.0 होगा।

कीमत

कीमत

इसके हाई रेंज फोन की कीमत, तीस हजार और मिड रेंज फोन की कीमत, बीस हजार रूपए होगी। साल के अंत तक ये फोन मार्केट में उपलब्‍ध हो जाएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A few days ago we reported you about Nokia's plans to re-enter the smartphone world with what's being called as the Nokia D1C. It was spotted online on a Geekbench listing providing insights about the specifications of the device.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X