जरा संभलकर कर, फोन को रीसेट करने से पहले जान लें ये बातें

|

फोन को इस्‍तेमाल करते-करते एक प्‍वाइंट ऐसा आ जाता है जब आपको लगता है कि आपके फोन में बहुत कबाड़ हो गया है और उसमें स्‍पेस की कमी भी हो गई है।

जरा संभलकर कर, फोन को रीसेट करने से पहले जान लें ये बातें

ऐसी स्थिति में हमेशा फैक्‍ट्री रिसेट करने का विचार मन में आता है और हम कर भी देते हैं।

50 रु प्रति जीबी डाटा के अलावा ये हैं 10 खास बातें!50 रु प्रति जीबी डाटा के अलावा ये हैं 10 खास बातें!

लेकिन क्‍या आपको इस बारे में सारी जानकारी है। अगर नहीं तो पढि़ए इस आर्टिकल को, और जानिए कि फोन को आप पूरी तरह किस प्रकार वाइप आउट कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फैक्‍ट्री रिसेट क्‍यूं न करें

फैक्‍ट्री रिसेट क्‍यूं न करें

फैक्‍ट्री रिसेट करने पर भी समस्‍त जानकारी पूरी तरह से डिवाइस से नहीं हटती है। वो कहीं न कहीं फ्री स्‍पेस में सेट हो जाता है जिसे बाद में इनक्रिप्‍शन की से वापस देखा जा सकता है।

डिवाइस को इनक्रिप्‍ट करना न भूलें

डिवाइस को इनक्रिप्‍ट करना न भूलें

अपनी डिवाइस को क्‍लीन करने पहले कभी भी इनक्रिप्‍ट करना न भूलें। इनक्रिप्‍शन, डेटा को एसक्रेम्‍बल करके रखता है।

इनक्रिप्‍शन हमेशा सुरक्षित क्‍यूं होता है
 

इनक्रिप्‍शन हमेशा सुरक्षित क्‍यूं होता है

फैक्‍ट्री रिसेट से डेटा को आप पूरी तरह डिलीट नहीं कर पाते हैं, उसे इनएसक्रेम्‍बल करके आप दुबारा पा सकते हैं। लेकिन अगर इनक्रिप्‍शन कर देते हैं तो यह डेटा सुरक्षित हो जाता है।

अब करें फैक्‍ट्री रिसेट

अब करें फैक्‍ट्री रिसेट

इनक्रिप्‍शन करने के बाद आप फैक्‍ट्री रिसेट कर सकते हैं। इस प्रकार, आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

बैकअप

बैकअप

अपनी जानकारी का बैकअप कहीं न कहीं अवश्‍य रखें। यह आपके डेटा को आप की पहुँच में रखता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Usually, we tend to do a factory reset to completely delete all the data stored on our Android device. But, this is not the best way as it will leave some information on the internal storage. Check out the best way to erase the data on the device from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X