खरीदने से पहले जान लें Docoss x1 की ये बातें!

By Agrahi
|

888 रुपए में लांच हुए Docoss x1 स्मार्टफोन ने एक बार फिर सस्ते स्मार्टफोन मार्केट को फिर जगा दिया है। फ्रीडम 251 के बाद सस्ते स्मार्टफोन से लोगों का विश्वास उठ चुका है। ऐसे में Docoss x1 का क्या भविष्य होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

खरीदने से पहले जान लें Docoss x1 की ये बातें!

नया फोन लिया है तो पहले कर लें ये 7 जरुरी काम!नया फोन लिया है तो पहले कर लें ये 7 जरुरी काम!

खरीदने से पहले जान लें Docoss x1 की ये बातें!

जयपुर की कंपनी डोकोस का नया स्मार्टफोन कम कीमत के चलते सुर्ख़ियों में है। कंपनी ने अपने फोन Docoss x1 को 888 रुपए में पेश किया है। इस फोन के लिए बुकिंग भी शुरुर हो चुकी है। कहा जा रहा है की यह फोन 'कैश ऑन डिलीवरी' पर दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले की आप इस फोन को खरीदें, जान लें इसके बारे में ये जरुरी बातें-

- जयपुर की कंपनी डोकोस के बारे में सुनने में आया है की इसका डोमेन नाम केवल दो महीने पहले ही रजिस्टर किया गया है।

- कंपनी का फोन Docoss x1 888 रुपए की कम कीमत में लांच किया गया है। इससे जाहिर है कंपनी उन लोगों को टारगेट करना चाहती है जो स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादा रुपए नहीं लगाना चाहते हैं।

अपने फोन को ऐसे बनाएं कंप्यूटर माउस और कीबोर्ड!अपने फोन को ऐसे बनाएं कंप्यूटर माउस और कीबोर्ड!

- Docoss x1 को कंपनी ने 27 अप्रैल को पेश किया था। इसके ली एबूकिंग भी उसी दिन शुरू कर दी गयी थी जो 29 अप्रैल तक चली थी।

- कंपनी का यह फोन वेबसाइट पर जाकर भी बुक किया जा सकता है, साथ ही इसे मैसेज के जरिए भी बुक कर सकते हैं।

खरीदने से पहले जान लें Docoss x1 की ये बातें!

- कंपनी का कहना है की इस फोन की डिलीवरी 2 मई से शुरु कर दी जाएगी।

डैमेज स्मार्टफोन स्क्रीन को अब घर बैठे करें ठीक!डैमेज स्मार्टफोन स्क्रीन को अब घर बैठे करें ठीक!

- इस फोन में 4इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है।

- इसमें 1.3 GHz ड्यूल कोर कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर दिया गया है। वहीँ एक जीबी रैम व 4 जीबी इंटरनल मैमोरी भी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर व 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 1300mAH की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facts to know about 888 rupees phone docoss x1 before you buy it. For more go to hindi.gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X