जियोनी ने लॉन्च किया डूअल फ्रंट और बैक कैमरा फोन एस10

जियोनी के नए स्मार्टफोन एस10 में है डूअल फ्रंट और बैक कैमरा।

By Agrahi
|

पिछले कुछ समय से चाइना स्मार्टफोन ब्रांड्स काफी एक्टिव रही हैं। श्याओमी, हुवावे और मिज़ू ने हाल ही में मार्केट में कई फोन उतारे हैं। अब चाइना स्मार्टफोन ब्रांड जियोनी ने भी अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कई फ्लैगशिप की तरह ही यह फोन भी काफी खास फीचर्स के साथ आता है।

जियोनी  ने लॉन्च किया डूअल फ्रंट और बैक कैमरा फोन एस10

जियोनी ने एस10 फिलहाल केवल चाइना में ही लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत है इसका रियर और फ्रंट डूअल कैमरा सेटअप। इसी के साथ जियोनी ने डूअल कैमरा सेटअप गेम का लेवल भी काफी हाई कर दिया है। यह पहला फोन है जो रियर और फ्रंट दोनों में में डूअल कैमरा के साथ आता है।

जियोनी एस10 स्मार्टफोन तीन वैरिएंट में लॉन्च हुआ है, एस10, एस10बी और एस10सी। कंपनी ने कहा है कि जियोनी एस10 और एस10 सी चाइना में 9 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि एस10बी लॉन्च के दिन से ही उपलब्ध होगा।

जियोनी एस10

जियोनी एस10

जियोनी के पिछले साल लॉन्च हुए एस9 का सक्सेसर स्मार्टफोन एस10 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हेलिओ पी25 एसओसी प्रोसेसर के साथ 6जीबी की दमदार रैम दी गई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की है, इस फोन में 3450mAh बैटरी है।

जियोनी एस10बी

जियोनी एस10बी

जियोनी एस10बी में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर बैक में दिए गए हैं, वहीं फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। एस10बी में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, इस फोन की रैम 4जीबी की और इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की है। फोन में 3700mAh बैटरी दी गई है।

जियोनी एस10सी

जियोनी एस10सी

जियोनी के इस फोन का तीसरा वैरिएंट एस10सी 5.2 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा, फोन में स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर दिया है। यह फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन की मैमोरी 3100mAh की है।

कीमत

कीमत

जियोनी एस10 की कीमत सीएनवाई 2,599 यानी लगभग 24,400 रुपए रखी गई है। जियोनी एस10बी की कीमत सीएनवाई 2,199 यानी करीब 20,700 रुपए है। वहीं जियोनी एस10सी की कीमत तीनों में सबसे कम सीएनवाई 1,599 यानी करीब 15,000 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee S10 launched with front and back Dual cameras. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X