सैमसंग गैलेक्सी एस 7 में हो सकते हैं ये 7 दमदार फीचर्स..!

By Super
|

प्रसिद्ध साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग अगले साल 21 फरवरी में अपने आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी s7 को लेकर चर्चा में है।एक समाचार में कहा गया है कि अपने पारंपरिक लॉन्च से पहले ही सैमसंग द्वारा इस मोबाइल को लॉन्च किया जायेगा।

<strong>हैरान कर देंगे वनप्लस एक्स के ये 8 फीचर्स..!!</strong>हैरान कर देंगे वनप्लस एक्स के ये 8 फीचर्स..!!

अभी तक सैमसंग द्वारा अपने गैलेक्सी s सीरीज के मोबाइल मार्च में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के आस पास ही लॉन्च करता रहा है लेकिन इस बार ये लॉन्च थोड़ा पहले हो सकता है। आपको बता दे कि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि ये जनवरी में बाजार में उतारा जा सकता है जबकि अब बताया जा रहा है कि यह फरवरी में पेश होगा।

क्या होगा अगर गूगल बंद हो गया तो..?क्या होगा अगर गूगल बंद हो गया तो..?

एक रिपोर्ट की माने तो Galaxy S7 बहुत हाईटेक मोबाइल होगा। इसमें LTE modem chip लगी होगी। चलिए आपको सैमसंग Galaxy S7 को लेकर चल रही 9 बातों की जानकारी दिए देते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग द्वारा Galaxy S7 के दो वर्जन लांच किये जायगे। इसमें कि पहला Snapdragon 820 होगा, तो दूसरा Exynos 8890 chipset के साथ आएगा।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy S7 विश्व का पहला ऐसा मोबाइल होगा जिसमें Cat. 12 LTE chip दिया जायेगा। इसके चलते यूजर्स को 600 एमबीपीएस डाउनलिंक स्‍पीड व 100 एमबीपीएस अपलिंक स्‍पीड मिल पाएगी।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग द्वारा Galaxy S7 एंड्रायड मॉर्शमैलो पर रन करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग Galaxy S7 में 5.7 इंच का  QHD (HD से चार गुना बेहतर) क्वालिटी वाला  डिस्प्ले होगा  जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 2560×1440 हो सकता है।  मीडिया रिपोर्ट कि माने तो इस नए फ्लैगशिप में Exynos 8890 चिपसेट हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग Galaxy S7 में USB Type-C port भी होगा।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग Galaxy S7 का प्राइस सैमसंग Galaxy S6 से भी कम होगा। यानी आपको मिल सकेगा कम दाम में एक बेहतरीन स्मार्टफोन।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

गैलेक्सी सीरीज के इस नए फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

इस नए फोन से सैमसंग अपने प्रीमियम स्मार्टफोन में मैमोरी कार्ड स्लॉट का कमबैक करने वाला है।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

इस फोन का रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल और डुअल सेंसर सेटअप के साथ फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का होगा।

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 फीचर्स

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में  4G LTE, वाई-फाई 820, ब्लूटूथ 4.1 और Type-C यूसीबी पोर्ट हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung galaxy S7 is a most awaiting phone of samsung company. It must be a premium phone by samsung. Here are 7 rumored features of samsung galaxy S 7.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X