सैमसंग नोट 7 के बजाय लें ये फोन

By Aditi
|

सैमसंग नोट 7 में आग लगने और ब्‍लास्‍ट होने की समस्‍या के कारण, इस कोरियाई कम्‍पनी ने निर्णय लिया है कि सभी बेचे गए फोन को रिप्‍लेस कर दिया जाएगा।

सैमसंग नोट 7 के बजाय लें ये फोन

अपने रिलायंस जियो 4जी की स्पीड बढ़ाएं, वो भी इस आसान ट्रिक से!अपने रिलायंस जियो 4जी की स्पीड बढ़ाएं, वो भी इस आसान ट्रिक से!

खैर ये तो कम्‍पनी का निर्णय है लेकिन अगर आप जल्‍द ही उसी रेंज में और उन्‍हीं फीचर्स को लेना चाहते हैं तो आप इन 5 फोन पर गौर फरमा सकते हैं, ये काफी अच्‍छे हैं और अब तक जिन यूजर्स ने इन्‍हें इस्‍तेमाल किया है उनकी ओर से कोई गंभीर शिकायत या समस्‍या नहीं आई है। डालें एक नज़र -

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

वन प्‍लस थ्री

वन प्‍लस थ्री

इस फोन की कीमत, 27,999 रूपए है। इसमें 5.5 इंच क्‍वाड-एचडी एएमओएलईडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है जो कि नोट 7 की तरह ही है। इसमें क्‍वाड कोर स्‍नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम दी गई है। साथ 64 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज भी है। इस फोन को आप टाइप सी पोर्ट के साथ तुरंत चार्ज कर सकते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

आईफोन 7

आईफोन 7

किसी भी एंड्रायड फोन यूजर के लिए आईओएस पर स्विच करना आसान काम नहीं है। लेकिन अगर आप नोट 7 की रेंज में कोई फोन लेना ही चाहते हैं तो आप आईफोन 7 ले सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्‍सी एज़ एस7

सैमसंग गैलेक्‍सी एज़ एस7

फोन में ब्‍लास्‍ट की खबरें मिलने के बाद सैमसंग प्रोडक्‍ट पर विश्‍वास करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और खासकर 7 सीरिज पर। लेकिन अगर आप नोट 7 की तरह ही समान फीचर्स वाले एंड्रायड फोन को लेना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्‍सी एज़ एस7 को ले सकते हैं। यह थोड़ा सा छोटा है लेकिन प्रोसेसर और कैमरा आदि एक समान हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

गूगल पिक्सेल एक्‍सएल

गूगल पिक्सेल एक्‍सएल

इस फोन की कीमत, 76,000 रूपए है तो कि फीचर्स के मामले में लगभग नोट 7 की तरह ही है। इस फोन में एंड्रायड 7.0 नगेट है। इस समय मार्केट में यह फोन, सबसे बेस्‍ट फोन में से एक है।

मोटो जेड प्‍ले

मोटो जेड प्‍ले

अगर आप मोटो फैन हैं तो आप इस फोन को ले सकते हैं। इसकी कीमत, 24,999 रूपए है। भारत में यह 17 अक्‍टूबर से यूजर्स के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा। इसमें दो वेरिएंट उपलब्‍ध हैं। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और नैनो कोटिंग सुविधाएं भी मिलती हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung may soon pull the plug on its explosive Note 7, but there are still plenty of big-screen phones out there to choose from. Here are 5 best alternatives.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X