नोकिया 6 : स्क्रीन पर न आग का असर न ही ब्लेड का स्क्रैच, देखें विडियो

नोकिया 6 स्मार्टफोन के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा, अब थोड़ा देख भी लें

By Agrahi
|

नोकिया मोबाइल फोन ब्रांड साल 2017 में अपने पहले एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6 के साथ धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी के इस फोन ने अब तक काफी तारीफें बटोर ली हैं। यह स्मार्टफोन चाइना में सेल के दौरान कई रिकॉर्ड भी बना चुका है। चाइना में हुई नोकिया 6 की पहली सेल में यह फोन कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ़ स्टॉक हो चुका था।

नोकिया 6 : स्क्रीन पर न आग का असर न ही ब्लेड का स्क्रैच, देखें विडियो

नोकिया 6 स्मार्टफोन दिखने भी शानदार है और इसके फीचर्स भी खास हैं। यह फोन मिड रेंज में पेश किया गया है। नोकिया 6 के भारत में आने की उम्मीद भी जल्द ही है। यदि आप भी इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह विडियो जरुर देखें। इसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।

आज से शुरू हो रही है रेड्मी 4ए स्मार्टफोन की सेलआज से शुरू हो रही है रेड्मी 4ए स्मार्टफोन की सेल

नोकिया 6 का यह फोन की ड्यूरेबिलिटी टेस्ट का है। इसमें फोन की स्क्रीन, बैक पैनल, कैमरा, स्पीकर सभी का टेस्ट किया गया है। फोन की स्क्रीन पर न तो आग असर होता है, न ही फोन ब्लेड का। यह फोन वाकई शानदार और बेहद ड्यूरेबल लगता है।

Best Mobiles in India

English summary
Here is Why Nokia 6 is the most durable smartphone in 2017. REad more in Detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X