इसलिए आपका अगला फोन होना चाहिए 'भूतिया फोन'

|

आप फोन का इस्‍तेमाल कर रहे हों और बगल वाला आपके फोन में तांक-झांक कर रहा हो, तो निजता में खलल होता है। कई बार गुस्‍सा भी आता है कि इसे इतनी भी समझ नहीं है कि ये बैड मैनर्स है। लेकिन आपके मैनर्स के स्‍टैंडर्ड लोगों की समझ से परे हैं। इसलिए आपकी इस समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए घोस्‍ट फोन को लांच किया जा रहा है।

 

फोन की एलईडी लाइट को ब्लू पेंट किया, तो रिजल्ट कुछ ऐसा आया!फोन की एलईडी लाइट को ब्लू पेंट किया, तो रिजल्ट कुछ ऐसा आया!

जी हां, इस फोन की स्‍क्रीन बिल्‍कुल खाली दिखेगी, अगर आपको इससे हैंडल करना है तो स्‍पेशल चश्‍मा पहनना होगा। इस फोन को आप कहीं भी कभी भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में कुछ खास बातें:

खोज

खोज

इस फोन को बनाने का श्रेय, तुर्की खोजकर्ता सेलाल गोगेर को जाता है जिन्‍होंने इसे बनाने में स्‍पेशल तकनीकी का इस्‍तेमाल किया। यह तकनीकी, आईफोन में काम करती है और इसमें सेकेंडरी स्‍क्रीन होती है। इसे सी.गोगेर आई 1 के नाम से जाना जा सकता है।

क्विक बिल्‍ड

क्विक बिल्‍ड

इसे बनाने में लगे हुए लोग कोशिश में हैं कि इसे 4 महीनों के अंदर लांच कर दिया जाएं। सेलाल चाहते हैं कि आने वाले समय में हर फोन में ऐसी तकनीकी हो।

एक्‍ट्रा फीचर्स
 

एक्‍ट्रा फीचर्स

फिलहाल तो हाईड दिखने वाला कन्‍टेंट, बाय डिफॉल्‍ट है लेकिन इससे निर्माता चाहते हैं कि यह एक विकल्‍प हो। अगर यूजर चाहे तो ही ऐसी स्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करे, जो किसी और को दिखाई न दें। हर समय चश्‍मा लगाकर फोन चलाने की जरूरत नहीं है। वे कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि पॉवर बटन से ही इस फीचर को ऑन या ऑफ किया जा सकें।

कैसे काम करेगी

कैसे काम करेगी

फोन में एक अतिरिक्‍त स्‍क्रीन होगी, जो फोन के एक्टिव होने के साथ ही एक्टिव हो जाएगी और नंगी आंखों से देखने पर आपको कुछ भी दिखाई नहीं देगा। लेकिन यूजर्स के चश्‍में में एक स्‍पेशल चिप को लगाने के बाद, फोन और चश्‍मा कनेक्‍ट हो जाएगा और यूजर्स पूरी प्राईवेसी के साथ भरी महफिल में भी सबसे सामने आराम से फोन में चैट या म्‍यूजिक या वीडियो देख पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is why your next phone should be Ghost Phone. This is really awesome and you will love it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X