क्‍यों खरीदें कम बजट और ढेर सारे फीचरों वाला हुवावे ऑनर 4C स्‍मार्टफोन

|

चाइनीज हैंडसेट बनाने वाली हुवावे के स्‍मार्टफोन की मांग भारत में लगातार बढ़ रही है। हुवावे ऑनर 4 एक्‍स के लिए मिले अच्‍छे रिस्‍पांस के बाद अब कंपनी ने एक नया हैंडसेट उतारा है 4C इसे मिड रेंज के बाजार को देखते हुए लांच किया गया है जो एक बजट हैंडसेट है साथ ही इसमें ट्रैडीशनल डिजाइन के साथ कई एक्‍ट्राऑडनरी फीचर दिए गए हैं जो इसे मार्केट में हाईवैलूबल वाला स्‍मार्टफोन बनाते हैं।

<strong>एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे चलेगा ये फोन, जानिए इसकी दूसरी खूबियां और कीमत</strong>एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे चलेगा ये फोन, जानिए इसकी दूसरी खूबियां और कीमत

अगर आप एक अच्‍छा बजट स्‍मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हुवावे 4सी इस समय आपकी लिस्‍ट में नंबर होना चाहिए जानिए क्‍यों 4सी है सबसे बेस्‍ट बजट स्‍मार्टफोन।

Beautiful Design

Beautiful Design

हुवावे में सॉलिड ट्रैडीशनल डिज़ाइन दी गई है जिसकी फिनिशिंग आपको पसंद आएगी। ऑनर 4सी का ज्‍यादातर भाग प्‍लास्‍टिक से बना है जिसमें टेक्‍सचर डिजाइन दी गई है।

Bigger HD Display

Bigger HD Display

ऑनर 4सी में 5 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1,280 x 720 पिक्‍सल सपोर्ट करती है, इसकी स्‍क्रीन न सिर्फ बड़ी है बल्‍कि इसकी वजह से फोन में टाइपिंग करने में भी आसान रहती है।

Powerful Processor

Powerful Processor

ऑनर 4सी में 1.2 गिगाहर्ट किरीन 620 ऑक्‍टाकोर 64 64 बिट प्रोसेसर लगा हुआ है साथ ही इसमें दूसरे पॉवरफुल फीचर भी हैं।

Faster RAM For Multi-Tasking

Faster RAM For Multi-Tasking

हॉनर 4सी में 2 जीबी रैम और पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है जिसकी मदद से फोन में आप मल्‍टी टास्‍किंग काम कर सकते हैं।

Beautiful Emotion 3.0

Beautiful Emotion 3.0

हुवावे ऑनर 4सी में इमोशन 3.0 यूआइ दिया गया है जो यूज़ करने में स्‍मूद न सिर्फ स्‍लीक है बल्‍कि एक हाथ से फोन को आराम से ऑपरेट कर सकते हैं।

Brilliant Rear Camera

Brilliant Rear Camera

ऑनर 4सी में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है जो न सिर्फ शार्प इमेज खींचता है बल्‍कि इसमें कई सेटिंग भी दी गईं हैं।

Superb Selfie Shooter

Superb Selfie Shooter

फोन में 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है जिससे आप मनपसंद सेल्‍फी ले सकते हैं। फ्रंट कैमरे की रेंज में हुवावे ऑनर 4सी बेस्‍ट कैमरा फोन है।

Extraordinary Speakers

Extraordinary Speakers

फोन में लगे स्‍पीकर की आवाज आपको पसंद आएगी, एक तरह से इस सेगमेंट के फोन में ये आपको बेस्‍ट साउंड क्‍वालिटी देगा।

High Expandable Storage

High Expandable Storage

ऑनर 4सी की एक और खास बात है इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ 32 जीबी की एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है इसके लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट लगा हुआ है।

Longer Battery Life

Longer Battery Life

4सी में 2550 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 15 घंटे का बैटरी बैकप देती है, यानी फोन को ट्रैवल के टाइम बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं।

 
Best Mobiles in India

English summary
After the stupendous success of the Honor 4X, the Chinese handset manufacturer is betting big on the mid-tier phones - the smartphone segment that continues to grow exponentially.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X