ऑनर होली 2 प्लस या श्याओमी रेड्मी 3: कौन सा बजट स्मार्टफोन है बेस्ट!

By Agrahi
|

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में उपभोक्ताओं के लिए काफी वैरायटी है। बजट स्मार्टफोन की कैटेगरी में आपको कई ऐसे फोन मिलेंगे जिनमें फीचर्स भी काफी अच्छे होते हैं और कीमत भी सही होती है। स्मार्टफोन कंपनी हुवावे की ऑनर ब्रांड ने हाल ही में होली 2 प्लस स्मार्टफोन पेश किया है जो की बजट स्मार्टफोन मार्केट के लिए तगड़ी टक्कर है।

 

आपको किसी ने नहीं बताया होगा इन 7 गैजेट्स के बारे मेंआपको किसी ने नहीं बताया होगा इन 7 गैजेट्स के बारे में

ऑनर होली 2 प्लस या श्याओमी रेड्मी 3: कौन सा बजट स्मार्टफोन है बेस्ट!

भारत में यह फोन 8,499 रुपए में पेश किया गया है। इस कम कीमत और शानदार फीचर्स की बदौलत फोन श्याओमी के रेड्मी 3 के खतरा बन सकता है। दोनों ही फोन कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स देते हैं। इन दोनों में काफी सामान फीचर्स हैं, आइए जानते हैं इनके फीचर्स और देखते हैं कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर।

 

मिड रेंज स्मार्टफोन से भी कम है माईक्रोमैक्‍स लैपटॉप की कीमत!मिड रेंज स्मार्टफोन से भी कम है माईक्रोमैक्‍स लैपटॉप की कीमत!

ऑनर होली 2 प्लस या श्याओमी रेड्मी 3: कौन सा बजट स्मार्टफोन है बेस्ट!

एचडी स्क्रीन
होली 2 प्लस व श्याओमी के रेड्मी 3 दोनों में ही 5 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी स्क्रीन दिया गया है। जिसकी रेसोल्यूशन 1280*720 पिक्सल है। हालाँकि आपको ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट व कलर में थोड़ा फर्क नज़र आ सकता है।

ऑनर होली 2 प्लस या श्याओमी रेड्मी 3: कौन सा बजट स्मार्टफोन है बेस्ट!

रैम
दोनों ही फोन में 2 जीबी की रैम दी गई है। जबकि दोनों में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। लेकिन एक अंतर है होली 2 प्लस में इंटरनल मैमोरी 32 जीबी तक बढ़ सकती है और जबकि रेड्मी 3 में इसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन मार्केट में जल्द एंट्री करेंगे ये एंड्रायड स्मार्टफोन!स्मार्टफोन मार्केट में जल्द एंट्री करेंगे ये एंड्रायड स्मार्टफोन!

रेड्मी 3 में आप एक ही सिम इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन होली 2 प्लस में आप एसडी कार्ड के साथ 2 सिम यूज़ कर सकते हैं।

ऑनर होली 2 प्लस या श्याओमी रेड्मी 3: कौन सा बजट स्मार्टफोन है बेस्ट!

पॉवरहाउस
स्मार्टफोन की बैटरी उसको असली पॉवर देती है। दोनों ही फोन में पावरफुल बैटरी दी गई है। होली 2 प्लस में 4000 mAh बैटरी है वहीँ रेड्मी 3 में थोड़ी ज्यादा 4100 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है।

ऑनर होली 2 प्लस या श्याओमी रेड्मी 3: कौन सा बजट स्मार्टफोन है बेस्ट!

फोटोग्राफी
कैमरे की बात की जाए तो दोनों डिवाइस में 13 एमपी कैमरा है और 5एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ऑनर होली 2 प्लस या श्याओमी रेड्मी 3: कौन सा बजट स्मार्टफोन है बेस्ट!

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट है, ड्यूल सिम, वाई-फाई व ब्लूटूथ दिया गया है।

लॉलीपॉप कैंडी
दोनों फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करते हैं। होली 2 प्लस में आपको ईएमयूआई 3.1 और रेड्मी 3 में एमआईयूआई 7 दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor holly 2 plus vs xiaomi redmi 3 which budget phone gives more power to users.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X