टिप्स जो आपके स्मार्टफोन को बनाएंगे बेहतर कैमरा..!!

By Agrahi
|

आपने कभी गौर किया है कि कुछ लोग अपने स्मार्टफोन से बहुत ही बढि़या फोटोग्राफी करते हैं। वास्तव में, स्मार्टफोन ने बहुत से गैजेट को रिपलेस करते हुए परंपरागत फोटोग्राफी को बदल कर रख दिया है। चूंकि इन दिनों स्मार्टफोन में बढि़या हार्डवेयर के साथ पाॅवरफुल कैमरे आने लगे हैं।

 

बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!

आज हम आपको स्मार्टफोन से फोटो लेते समय होने वाली सामान्य गलतियों और उसमें सुधार को केंद्र में रखकर अच्छी फोटोग्राफी करने के टिप्स दे रहे हैं।

तो 5 साल में खत्म हो जाएगा स्मार्टफोन का जलवा..!!तो 5 साल में खत्म हो जाएगा स्मार्टफोन का जलवा..!!

टिप-1

टिप-1

यदि आपकी फोटो का केंद्र बिंदु रुचि पर केंद्रित नहीं होगा तो अधिकांशतः आपकी फोटो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब नहीं हो पाएंगी। हमेशा फोटो की विषयवस्तु पर अपनी आंखों का ध्यान केंद्रित कीजिए। इससे आप टकटकी लगाकर आसानी से फोटो ले सकेंगे। अगर कोई फोकल प्वाइंट नहीं है तो आप एक दिलचस्प फोटोग्राफ लेने में सफल नहीं हो पाएंगे।

टिप-2
 

टिप-2

याद रखें जब भी आप कोई फोटो लें तो मुख्यरूप से मेन्युअली विषय पर ही ध्यान केंद्र बनाए रखें। नहीं तो कैमरे का आॅटोफोकस स्वयं ही निर्धारित कर लेगा कि उसे कौन-से भाग पर फोकस करना है। आप स्वयं प्रयोग करते हुए अनेक एंगल से और अलग-अलग प्रकार से फोटो के सीन देखकर फोटो खीच सकते हैं।
अगर स्मार्टफोन का कैमरा फोटो लेते समय स्वयं बेस्ट शाॅट निश्चित करता है तो यह जरूरी नहीं है कि वही सही ही होगा। ऐसे में आपको सुनिश्चित करना जरूरी है कि कैमरे को कंट्रोल और एडजेस्ट करके अच्छी फोटो लेने का प्रयास किया जाए।

टिप-3

टिप-3

हमेशा अपने स्मार्टफोन से फोटो लेते समय मोबाइल पर पकड़ मजबूत बनाए रखें। अगर फोटो धुंधली आ रही है तो कोशिश करें कि मोबाइल और आप फोटो लेते समय हिले नहीं।

टिप-4

टिप-4

अच्छी फोटोग्राफी के लिए कम्पोजिशन बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। प्रायः फोटोग्राफी करने वाले शुरूआती लोग एक गलती करते हैं कि वो फोटो के विषय को केंद्र में रखते हैं। उन्हें चाहिए कि इसके साथ-साथ उन्हें प्राकृतिक और संतुलित कम्पोजिशन का भी ध्यान रखना चाहिए।

टिप-5

टिप-5

अनेक बार हम विषयवस्तु पर ध्यान केंद्रित करने में इतने खो जाते हैं कि फोटो के बैंकग्राउंट पर हमारा ध्यान नहीं जाता। इसलिए जब भी फोटो लें तो उसकी बैकग्राउंड पर अवश्य ध्यान दें।

टिप-6

टिप-6

डिजिटल जूम का प्रयोग फोटो को बड़ा तो करता है लेकिन उसकी क्वालिटी को नहीं बढ़ाता। ऐसे में, आपको हमेशा अपने विषय पर पास कर फोटो लेना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Have you ever wonder how other people manage to capture such impressive pictures with their Smartphones! Smartphones have replaced many gadgets especially it has changed the notion of traditional photography.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X