एचटीसी ला रहा है सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 2 से टक्‍कर लेने के लिए 5 इंच स्‍क्रीन ड्रायड डीएनए स्‍मार्टफोन

|
एचटीसी ला रहा है सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 2 से टक्‍कर लेने के लिए 5 इंच स्‍क्रीन ड्रायड डीएनए स्‍मार्टफोन

13 नवंबर को न्‍यूयार्क में एक इवेंट के दौरान ताइवान स्‍मार्टफोन मैन्‍यूफैक्‍चर एचटीसी ने यूएस की टेलिकॉम कंपनी के साथ मिलकर नया स्‍मार्टफोन ड्रायड डीएनए स्‍मार्टफोन लांच करने की घोषणा की थी। 5 इंच के नए एचटीसी ड्रायड डीएनए को कंपनी सीधे तौर से सैमसंग नोट 2 के मुकाबले बाजार में उतारेगी। हैंडसेट के लुक की बात करें तो हाल ही में जापान में एचटीसी द्वारा लांच किए गए एचटीसी बटरफ्लाई भी ड्रायड डीएनए से मिलता जुलता है।

पढ़ें: टॉप 10 अनोखें डिजाइन के पीसी माउस

फोन के फीचरों पर नजर डालें तो ड्रायड डीएनए में एंड्रायड जैलीबीन ओएस के साथ एचटीसी का सेंस 4 प्‍लस फीचर दिया गया है साथ में 5 इंच की 1080 पिक्‍सल एचडी सुपर एलसीडी 3 डिजिटल स्‍क्रीन दी गई है। स्‍क्रीन में कॉरनिंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 2 का प्रोटेक्‍शन है जिससे इसमे स्‍क्रेच लगने का कोई डर नहीं।

साथ में 1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉडकोर प्रोसेसर, 2 गीगाबाइट रैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मैमोरी, बीट ऑडियो जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार फिलहाल नया डीएनए ड्रायड स्‍मार्टफोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वेरिजॉन की मदद से दो साल के कांट्रेक्‍ट पर $199 यानी 11,000 रुपए में मिलेगा।

डीएनए ड्रायड में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • एंड्रायड जैलीबीन ओएस

  • एचटीसी सेंस प्‍लस

  • 1.5 गीगाहर्ट स्‍नैपड्रेगन ओएस

  • 5 इंच की स्‍क्रीन

  • कॉरनिंग गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन

  • एनएफसी बीट ऑडियो

  • 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा

  • 5 लेवल ऑटोमेटिक फ्लैश

  • 2.1 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

  • 2.0 मिनी यूएसबी पोर्ट, वाईफाई, एनएफसी रेडियो

  • 2,020 एमएएच बैटरी

पढ़ें: अपने पीसी में कैसे बनाएं एनिमेटेड मूवी

Read in English

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X