एचटीसी वन एक्‍स और एलजी नेक्‍सस 4 जैली स्‍मार्टफोन में कौन है बेहतर

|
एचटीसी वन एक्‍स और एलजी नेक्‍सस 4 जैली स्‍मार्टफोन में कौन है बेहतर

ताइवानी कंपनी एचटीसी ने वन एक्‍स का अपग्रेड वर्जन वन एक्‍स प्‍लस हाल ही में पेश किया है जिसमें पहले से फास्‍ट प्रोसेसर ज्‍यादा इंटरनल मैमोरी, ज्‍यदा बैटरी बैकप और 4 जी सपोर्ट दिया गया है। एचटसी ने नए अपग्रेड वन एक्‍स प्‍लस को भारत में 39,500 रुपए में लांच किया है। आप चाहें तो नए वन एक्‍स प्‍लस को स्‍नैप डील से खरीद सकते हैं। वहीं इसके मुकाबले एलजी का नेक्‍सस 4 भी आप चाहें तो प्री ऑडर कर सकते हैं जो एलजी ने गूगल के साथ मिलकर लांच किया है। आई नजर डालते हैं दोनों स्‍मार्टफोनों में दिए गए फीचरो पर,

साइज: एचटीसी वन एक्‍स प्‍लस का साइज 134.36 x 69.9 x 8.9 एमएम और भार 135 ग्राम है जिसके मुकाबले नेक्‍सस 4 का साइज 134.2 x 68.6 x 9.1 एमएम और भार 139 ग्राम है।

डिस्‍प्‍ले: वन एक्‍स प्‍लस में 4.7 इंच की सुपर एलसीडी 2 कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 720 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। जिसके मुकाबले नेक्‍सस 4 में 4.7 इंच की आईपीएस डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 768 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। नेक्‍सस 4 में आईपीएस डिस्‍प्‍ले पैनल दिया दिया गया है जो वन एक्‍स प्‍लस के डिस्‍प्‍ले से ज्‍यदा बेहतर है।

प्रोसेसर: दोनों हैंडसेटों के प्रोसेसर पर नजर डालें तो वन एक्‍स प्‍लस में 1.7 गीगाहर्ट का एनवीडिया टैगरा 3 एपी 37 प्रोसेसर दिया गया है जो ज्‍यादा बैटरी लाइफ सेव करता है। वहीं दूसरी ओंर नेक्‍सस 4 में दिया गया क्‍वॉड कोर 1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस4 प्रो प्रोसेसर गेमिंग के परपज़ से बेहतर परफार्मेंस देता है। साथ में फोन 4जी एलटीई फीचर भी सपोर्ट करता है।

ओएस: वन एक्‍स में एंड्रायड का 4.1 जैली बीन प्‍लेटफार्म दिया गया है नेक्‍सस 4 में एंड्राएड का 4.2 जैली बीन प्‍लेटफार्म दिया गया है। हम आपको बता दें 4.2 जैली बीन वर्जन में फोटो पैनोरमा शॉट, गैशचर टाइपिंग, क्‍विक सेटिंग और मल्‍टीपल यूजर सेटिंग जैसे कई नए ऑप्‍शन दिए गए हैं।

कीमत: एचटीसी वन एक्‍स प्‍लस इंडियन मार्केट में 39,500 रुपए में उपलब्‍ध है, वहीं एलजी का नेक्‍सस 4 प्री ऑडर देकर मंगाया जा सकता है। नेक्‍सस 4 के 8 जीबी मॉडल की कीमत 23,490 रुपए और 16 जीबी वर्जन की कीमत 27,490 रुपए है।पढ़ें: कैसा होगा नोकिया का 990 स्‍मार्टफोन

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X