HTC U11 भारत में लॉन्च, कीमत 51,990 रुपए

एचटीसी का नया स्मार्टफोन यू11 भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में है 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज।

By Agrahi
|

एचटीसी ने अपने नए स्मार्टफोन एचटीसी यू11 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत भारत में 51,990 रुपए रखी गई है। इस फोन को कंपनी ने ठीक एक महीने पहले पेश किया था, जिसके बाद से ही भारत में भी फोन का इंतजार किया जा रहा था।

HTC U11 भारत में लॉन्च, कीमत 51,990 रुपए

एचटीसी का यह स्मार्टफोन भारत में ऑनलाइन अमेज़न इंडिया के जरिए उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी ने इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। फोन जून के आखिरी हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

फोन चार्जिंग के समय क्या आप भी करते हैं ये गलती?फोन चार्जिंग के समय क्या आप भी करते हैं ये गलती?

एचटीसी यू11 के लिए प्री बुकिंग 17 जून से शुरू हो जाएगी। जो ग्राहक इस फोन को एचटीसी के ऑनलाइन स्टोर से प्री-बुक करेंगे उन्हें 1,999 रुपए का फ्लिप कवर भी मुफ्त में दिया जाएगा।

क्वाड एचडी डिस्प्ले

क्वाड एचडी डिस्प्ले

एचटीसी यू11 कंपनी का नया फ्ल्ग्शिप स्मार्टफोन है, यह 5.5 इंच की क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1440 * 2560 पिक्सल है।

स्नैपड्रैगन 835 और 6जीबी रैम

स्नैपड्रैगन 835 और 6जीबी रैम

कंपनी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप 2.45GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी दिया गया है। यानी कि प्रोसेसर के मामले में यह फोन बेहद दमदार है। फोन में 6जीबी की रैम दी गई है।

एंड्रायड नॉगट और 128जीबी स्टोरेज

एंड्रायड नॉगट और 128जीबी स्टोरेज

एचटीसी यू11 फोन में 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 2टीबी तक किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन कई अन्य फ्लैगशिप की तरह ही एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है।

सेल्फी होगी बेहतर

सेल्फी होगी बेहतर

एचटीसी से के इस नए फोन के साथ बेशक यूज़र्स का सेल्फी एक्सपीरियंस और भी कमाल होने को है। इस फोन में 16मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही बीएसआई सेंसर इसमें है। यह फील एचडी रिकॉर्डिंग कर सकता है। इस फोन का रियर कैमरा 12मेगापिक्सल का है। फोन में डूअल एलईडी फ़्लैश भी है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी और कनेक्टिविटी

एचटीसी यू11 की बैटरी 3000mAh की है। यह 24.5 घंटों का टॉक टाइम, साथ ही 14 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी देती है। फोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी सपोर्ट, यूएसबी 3.1 टाइप सी पोर्ट, और ब्लूटूथ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
HTC U11 launched in India at Rs. 51,990 for 128GB: Features that make it desirable.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X