हुवावे ने पेश किया अपना नया स्मार्टफोन हुवावे पी8 लाइट (2017)

हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन हुवावे पी8 लाइट (2017) लॉन्च कर दिया है। यह एंड्रायड नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन हुवावे पी8 लाइट (2017) लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस फोन डिज़ाइन कंपनी के हुवावे पी8 से काफी मिलता है। साथ ही इसके स्पेक्स पी9लाइट से काफी मिलते हैं। इस फोन की कीमत 239 डॉलर, लगभग 16,000 रुपए रखी गई है।

26 फरवरी को लॉन्च होगा नोकिया का पहला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 626 फरवरी को लॉन्च होगा नोकिया का पहला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6

हुवावे ने पेश किया अपना नया स्मार्टफोन हुवावे पी8 लाइट (2017)

फोन में 5.2 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसके साथ 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1920*1080पिक्सल है। हुवावे पी8 लाइट (2017) एंड्रायड नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में मिड रेंज ऑक्टा कोर किरिन 655 चिपसेट दिया गया है, ग्राफ़िक्स के लिए इसमें माली-टी830एमपी2 जीपीयू दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, 6 जीबी है रैमसैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, 6 जीबी है रैम

हुवावे ने पेश किया अपना नया स्मार्टफोन हुवावे पी8 लाइट (2017)

फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3000mAh की बैटरी है। फोन का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ ऑटो फोकस और एलईडी फ़्लैश दिया है।

आने वाला है सस्ता 4जी VoLTE फोन, 999 रुपए हो सकती है कीमतआने वाला है सस्ता 4जी VoLTE फोन, 999 रुपए हो सकती है कीमत

हुवावे ने पेश किया अपना नया स्मार्टफोन हुवावे पी8 लाइट (2017)

फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, माइक्रो यूएसबी 2.0 आदि विकल्प दिए हैं।
 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei announced its new huawei p8 lite (2017). Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X