हुवावे का सस्ता 3जीबी रैम स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस लॉन्च

हुवावे ने अपना एक अन्य स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी और 3जीबी रैम के साथ आता है।

By Agrahi
|

चाइना की शानदार स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी ने मिड रेंज में उतारा है। इसकी कीमत चाइना में सीएनवाई 1,599 रखी गई हैं, यानी कि यह लगभग 16,000 रुपए का होगा। हुवावे एंजॉय 6एस गोल्ड सिल्वर और वाइट रंगों में मिलेगा।

ये हैं 10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, हमारे पास है प्रूफ ?ये हैं 10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, हमारे पास है प्रूफ ?

हुवावे का सस्ता 3जीबी रैम स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस लॉन्च

हुवावे एंजॉय 6एस कपानी के ही एंजॉय 6 का अपग्रेड वर्जन है। यह नया स्मार्टफोन, पुराने फोन से लुक्स में काफी मिलता है। हालाँकि इनके बैक पैनल में असमानताएं हैं। हुवावे के नए एंजॉय 6एस में मेटल बॉडी दी गई है, जो कि इसे मजबूत बनावट और देखने में बेहतर आकर्षक बनाती है।

दिसंबर में खरीद सकते हैं ये 10 लेटेस्‍ट फोनदिसंबर में खरीद सकते हैं ये 10 लेटेस्‍ट फोन

नया स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, चलिए एक नज़र डालते हैं इस मिड रेंज धमाकेदार फोन के खास फीचर्स पर-

आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले

आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले

हुवावे एंजॉय 6एस में 5 इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑक्टा कोर प्रोसेसर

ऑक्टा कोर प्रोसेसर

एंजॉय 6एस ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435, 1.4GHz प्रोसेसर के दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम भी है, जो इसके फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ होकर बेहतर परफॉरमेंस देती है।

कैमरा

कैमरा

इस हैंडसेट में 32जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। यानी कि अब आपकी सेल्फी भी होगी शानदार।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है, जिसके साथ इसमें हुवावे का इमोशन यूआई 4.1 दिया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हैं, जो कि कई काम आसान और मिनटों में कर देता है।

4जी VoLTE

4जी VoLTE

हुवावे एंजॉय 6एस में 3020 mAh बैटरी दी गई है। यह फोन 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ आएगा। इन दिनों 4जी VoLTE फोन की डिमांड सबसे अधिक है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei Enjoy 6s launched with fingerprint scanner and 3GB ram. Read more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X