अब तक सबसे बेस्ट ड्यूल कैमरा सेटअप स्मार्टफोन है हुवावे पी9

By Agrahi
|

स्मार्टफोन इंडस्ट्री आज एक ऐसे स्तर पर पहुंच चुकी है जहां पर फोन के फीचर्स और कीमत के अलावा फोन के सॉफ्टवेयर फीचर्स पर ज्यादा जोर दिया जाता है। हालंकि सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ ही यह भी जरुरी है कि फोन के हार्डवेयर सपोर्टिंग हों।

10 फोटो जो बताती हैं हुवावे पी9 है बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन10 फोटो जो बताती हैं हुवावे पी9 है बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन

हुवावे एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जो अपने उपभोक्ताओं को हमेशा ही कुछ नया देती है। यह कंपनी के लिए चैलेंजिंग होता है और यूज़र्स के लिए मजेदार व शानदार अनुभव देने वाला। टेक्नोलॉजी की क्षेत्र में हुवावे एक ऐसा ब्रांड है जो इनोवेशन में बिलीव करता है। हुवावे हमेशा से ही ट्रेंड सेटर रहा है।

ड्यूल लेइका कैमरा के साथ हुवावे पी9 ने बढ़ाया कम्पटीशन का लेवल

हुवावे पी9 फोटोग्राफी के लिए अब तक का सबसे शानदार फोन है, इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में दुनिया की सबसे फेमस कैमरा लेंस कंपनी लेइका के लेंस दीए गए हैं। इस फोन की कीमत 39,999 रुपए है।

ड्यूल कैमरा सेटअप

ड्यूल कैमरा सेटअप

कैमरा दोनों फोन की इस तुलना को दूसरे लेवल पर ले जाता है हुवावे पी9 का कैमरा। पी9 में ड्यूल कैमरा लेइका लेंस दिया है, जो कि 12 एमपी का ड्यूल कैमरा सेटअप है। यह लो लाइट में गज़ब की तस्वीरें देता है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 12एमपी का सिंगल लेंस कैमरा है।

प्रोसेसिंग पॉवर

प्रोसेसिंग पॉवर

हुवावे पी9 में किरिन 955 SoC ऑक्टा कोर, 2.5GHz 64 बिट एआरएम बेस्ड प्रोसेसर दिया है। जो कि स्मूथ परफॉरमेंस देती है। जबकि गैलेक्सी एस 7 एक्सीनॉस 8890 चिस्पेट दिया गया है।

स्टोरेज
 

स्टोरेज

हुवावे पी9 और गैलेक्सी एस 7 दोनों ही स्मार्टफोन 4जीबी रैम के साथ आते हैं। हुवावे पी9 में 32 इंटरनल मैमोरी है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है।

शानदार डिस्प्ले

शानदार डिस्प्ले

हुवावे पी9 में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया है जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले कैरी करने करने के लिए सही है। सैमसंग की बात करें तो गैलेक्सी एस7 में 5.1 इंच का डिस्प्ले है।

बैटरी पॉवर

बैटरी पॉवर

दोनों ही स्मार्टफोन में 3000mAh बैटरी दी गई है। हुवावे के अनुसार किरिन 955 चिपसेट ज्यादा और लम्बी बैटरी बैकअप देता है। गैलेक्सी एस7 भी क्विक चार्ज और बैटरी सेविंग मोड के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei P9 with the dual Leica lens sets new camera standards, disrupts smartphone market.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X