सोनी एक्‍सपीरिया एक्‍सजेड में क्‍या है नया

|

पिछले कुछ समय से सोनी के स्‍मार्टफोन में गिरावट आ रही है, जिससे कम्‍पनी के सामने चिंता खड़ी हो गई है। हाल ही में आईएफए के दौरान, सोनी ने एक्‍स सीरिज के एक अन्‍य फोन को लांच किया है।

सोनी एक्‍सपीरिया एक्‍सजेड में क्‍या है नया

<strong>रिलायंस जियो और एयरसेल की जोड़ी से यूज़र्स की बल्ले-बल्ले</strong>रिलायंस जियो और एयरसेल की जोड़ी से यूज़र्स की बल्ले-बल्ले

इस स्‍मार्टफोन की डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैट्री लाइफ पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। इस फोन को मिनरल ब्‍लैक, फॉरेस्‍ट ब्‍लू और प्‍लेटिनम में लांच किया गया है जो कि अक्‍टूबर से भारत में यूजर्स के लिए उपलब्‍ध होगा। जानिए इसके बारे में अन्‍य बातें:

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ALKALEIDO से निर्मित

ALKALEIDO से निर्मित

यह फोन, ALKALEIDO मैटेरियल से निर्मित है जो कि राउंडेड एल्‍युमिनियम पीस होता है। यह स्‍मार्टफोन, 146 x 72 x 8.1 mm के साइज का है और इसका वजन 161 ग्राम है।

मोबाइल पिक्‍वर इंजन के लिए एक्‍स-रियलिटी को सपोर्ट करना

मोबाइल पिक्‍वर इंजन के लिए एक्‍स-रियलिटी को सपोर्ट करना

इस फोन की स्‍क्रीन, 5.2 इंच फुल एचडी TRILUMINOS डिस्‍प्‍ले वाली है। जिसमें एक्‍स रियलटी को सर्पोट दिया गया है।

लेटेस्‍ट चिपसेट

लेटेस्‍ट चिपसेट

एक्‍सपीरिया एक्‍सजेड में Qualcomm Snapdragon 820 SoC को दिया गया है। इससे इसकी परफॉर्मेंस पर काफी अच्‍छा प्रभाव दिखेगा। इस चिपसेट के होने से फोन में गेम भी अच्‍छे से चलेगा।

हाई स्‍टैंडर्ड इंटरनल्‍स

हाई स्‍टैंडर्ड इंटरनल्‍स

इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है और इसमें 32जीबी का इनबिल्‍ट स्‍टोरेज है। अगर इसमें एसडी कार्ड लगा दिया जाएं तो इसकी जीबी को 200 तक बढ़ाया जा सकता है।

IMX300 सेंसर

IMX300 सेंसर

सोनी के इस मॉडल में IMX300 सेंसर दिया गया है और इसमें 23 एमपी का कैमरा दिया गया है। 13 एमपी का फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया गया है। ट्रिपल इमेज टेक्‍नोलॉजी को भी इसके साथ प्रदान किया गया है जो कि फोटो और वीडियो को लेने में काफी मदद प्रदान करता है।

ट्रिपल इमेज सेंसिंग टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल

ट्रिपल इमेज सेंसिंग टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल

इसमें ट्रिपल इमेज सेंसिग तकनीकी दी गई है जो कि कलर और फेज डिटेक्‍शन में सहायक होता है।

स्‍टडीशॉट इंटेलीजेंट एक्टिव मोड, नया ओआईएस है

स्‍टडीशॉट इंटेलीजेंट एक्टिव मोड, नया ओआईएस है

हालांकि इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन नहीं है लेकिन कम्‍पनी ने इसके लिए स्‍टडीशॉट इंटेलीजेंट एक्टिव मोड को ऑप्‍टेड किया है जो कि स्‍टेबलाइज पिक्‍चर और वीडियो को मापने के लिए 5-एक्‍सेस गायरोस्‍कोप का इस्‍तेमाल करता है।

कैमरा

कैमरा

इसमें 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो लो लाइट सेंसर के साथ पेश किया गया है।

वॉटर रेसिस्‍टेंट

वॉटर रेसिस्‍टेंट

यह फोन वॉटर रेसिस्‍टेंट है। इसमें एंड्रायड का 6.0 मार्शमैलो दिया गया है।

बैट्री

बैट्री

इस फोन की बैट्री 2900 एमएएच की है जो कि फास्‍ट चार्जिंग वाली है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Till now Sony's smartphone division has reported a downturn in sales, which is indeed a worrying sign for a company! In a desperate attempt to give a hit in the market, Japan-based handset maker Sony has launched yet another smartphone under 'X' series of smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X