5000mAh बैटरी के साथ इंफोकस टर्बो 5 लॉन्च, कीमत 6,999 रु

इंफोकस ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन टर्बो 5, इसकी कीमत 6,999 रुपए है।

By Agrahi
|

इंफोकस का नया स्मार्टफोन टर्बो 5 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की यूएसपी है इसकी 5000mAh की बड़ी बैटरी, जो कि शानदार बैकअप देती है। बता दें कि यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही अमेज़न पर लिस्ट किय गया था, जिसमें फोन के कई फीचर्स सामने आ गए थे।

 

गैलेक्सी नोट 7 को ठीक कर फिर से बेचेगी सैमसंगगैलेक्सी नोट 7 को ठीक कर फिर से बेचेगी सैमसंग

इंफोकस टर्बो 5 ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव है। इस फोन की शुरूआती कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। फोन के दो वैरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं, जिसमें 2जीबी रैम और 3जीबी रैम वैरिएंट शामिल हैं।

5000mAh बैटरी के साथ इंफोकस टर्बो 5 लॉन्च, कीमत 6,999 रु

इस नए बिग बैटरी स्मार्टफोन की सेल अमेज़न पर 4 जुलाई से शुरू होगी। जो कि नोकिया के स्मार्टफोन नोकिया 5 के प्री-ऑर्डर से ठीक पहले रखी गई है। बता दें कि नोकिया ने अपने तीनों एंड्राइड स्मार्टफोन नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 हाल ही में बजट रेंज में भारत में लॉन्च किए हैं।

चलिए बात करते हैं इंफोकस टर्बो 5 की और नज़र डालते हैं इसके खास फीचर और स्पेसिफिकेशन पर-

पावरफुल डिज़ाइन

पावरफुल डिज़ाइन

इंफोकस टर्बो 5 में पावरफुल डिज़ाइन दिया गया है। इसमें यूनीबॉडी मेटल बिल्ड दिया है, साथ ही यह फोन स्लिम और लाइट भी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

आईपीएस डिस्प्ले

आईपीएस डिस्प्ले

इंफोकस का नया स्मार्टफोन 5.2 इंच की आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेसोल्यूशन 720पी है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल का प्रयोग किया गया है।

हार्डवेयर
 

हार्डवेयर

इंफोकस टर्बो 5 में क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6734 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के दो वैरिएंट मार्केट में लॉन्च हुए हैं। 2जीबी रैम के साथ 16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज दी गई है।

कैमरा भी है शानदार

कैमरा भी है शानदार

इंफोकस टर्बो 5 में 13एमपी रियर कैमरा है और इसमें HDR मोड, पैनोरमा मोड, फिल्टर्स आदि भी हैं। इसमें 5एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी है इसकी यूएसपी

बैटरी है इसकी यूएसपी

इस बजट स्मार्टफोन की यूएसपी इसकी बैटरी है, जो कि 5000mAh की है। इसमें 34 दिनों का स्टैंडबाय टाइम आता है और करीब 50 घंटों का यूसेज। यह बैटरी 15 घंटों का ऑनलाइन विडियो देखने या 23 घंटों का विडियो कॉलिंग टाइम दे सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
InFocus Turbo 5 with 5000mAh battery launched; price starts from Rs. 6,999. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X