एंड्रायड किटकैट के साथ इंटेक्‍स ने पेश किए 3 नए स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

इंडियन स्‍मार्टफोन मैन्‍यूफैक्‍चर इंटेक्‍स ने एक्‍वा सीरीज के अंदर तीन नए किटकैट ओएस स्‍मार्टफोन लांच किए हैं, सभी हैंडसेट्स में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है। इंटेक्‍स के नए एक्‍वा मॉडल 3जी मिनी, एक्‍वा टी4, एक्‍वा टी5 ऑफीशियल कंपनी साइट में प्राइज के साथ लिस्‍टेड भी है जिसके अनुसार एक्‍वा 3जी मिनी की कीमत 3,370 रुपए, एक्‍वा टी 4 और टी 5 की कीमत 3,120 रुपए है। हालाकि अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ये सभी हैंडसेट आधिकारिक रूप मार्केट में कब तक मिलना शुरु हो जाएंगे।

 

पढ़ें: अपने मोबाइल का बैलेंस कैसे करें चेक ?

 
एंड्रायड किटकैट के साथ इंटेक्‍स ने पेश किए 3 नए स्‍मार्टफोन

तीनों हैंडसेट्स में से इंटेक्‍स एक्‍वा टी 5 की ऐसा मॉडल है जिसमें 2 जी जीपीआरएस कनेक्‍टीविटी दोनों सिम में दी गई है। किटकैट के साथ भले ही मार्केट में ढेरों मॉडल मौजूद हों लेकिन लॉलीपॉप आने के बाद ये आउट ऑफ बॉक्‍स यानी पुराना हो चुका है।

पढ़ें: गूगल नेक्‍सस 6 के दामों का हुआ खुलासा, 44,000 रुपए में मिलेगा 32 जीबी मॉडल

फीचर
इंटेक्‍स एक्‍वा 3जी मिनी में 3जी सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा एक्‍वा टी 4 और टी 5 दोनों में 2 जी कनेक्‍टीविटी दी गई है। तीनों स्‍मार्टफोन फीचरों के मामले में लगभग एक जैसे ही हैं, इंटेक्‍स एक्‍वा टी 4 में 1.3 गीगाहर्ट का ड्युल कोर मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ 256 एमबी रैम दी गई है, एक्‍वा 3जी मिनी में 1.3 गीगाहर्ट ड्युल मीडिया टेक प्रोसेसर 256 रैम के साथ दिया गया है।

तीनों मॉडलों में 512 एमबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं साथ में 2 मेगापिक्‍सल रियर ऑटो कैमरा और लिड फ्लैश दिया गया है। फ्रंट के लिए 0.3 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है। इंटेक्‍स एक्‍वा टी 4 और टी 5 में 1400 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 4 घंटे का टॉक टाइम देती है और 180 घंअे का स्‍टैंडबॉय टाइम जबकि एक्‍वा 3जी में लगी 1300 एमएएच की बैटरी 5 घंटे का टॉक टाइम और 180 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Home grown manufacturer Intex has added three new Android KitKat-based smartphones to its Aqua range of devices.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X