5एमपी फ्रंट कैमरा, एंड्रायड मार्शमेलो और कीमत 4,999 रुपए

By Agrahi
|
Intex ELYT e6 कीमत 6,999 रुपए

भारतीय हैंडसेट मेकर इंटेक्स ने अपना नया बजट स्मार्टफोन एक्वा रिंग लॉन्च कर दिया है। इस फोन में बेहद शानदार फीचर्स दी गए हैं। भारतीय मार्केट में इस फोन से कंपनी ने उन यूज़र्स को टारगेट किया है जो लोग स्मार्टफोन में अच्छे फीचर्स और साथ ही कीमत भी बजट में चाहते हैं। फोन की कीमत मात्र 4,999 रुपए रखी गई है।

5000 रुपए से भी कम कम के हैं ये शानदार 4G स्मार्टफोन5000 रुपए से भी कम कम के हैं ये शानदार 4G स्मार्टफोन

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन इंटेक्स एक्वा प्राइड और इंटेक्स एक्वा क्यू7एन पेश किए थे। इनकी कीमत क्रमशः 4,999 रुपए और 4,190 रुपए रखी गई थी। अब कंपनी के एक्वा सीरीज का यह नया इंटेक्स एक्वा रिंग भी मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है।

ऑनर 5 सी : कैमरा लवर्स के लिए सबसे शानदारऑनर 5 सी : कैमरा लवर्स के लिए सबसे शानदार

आइए जानते हैं फोन के कुछ धमाकेदार फीचर्स।

कैमरा

कैमरा

बजट सेगमेंट में पेश हुए इस फोन की खासियत है कि यह 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। यह फोन सेल्फी लवर्स के लिए भी खास हो सकता है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले

फोन में 5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

इंटेक्स एक्वा रिंग स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। इसमें यूट्यूब, कॉल रिकॉर्ड जैसी एप्स पप्री-इंस्टॉल हैं।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

इसमें 1.3 GHz, मीडिया टेक एम6580ए क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी के साथ इसमें 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

रियर कैमरा और बैटरी

रियर कैमरा और बैटरी

इस फोन में 5 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा भी दिया गया है। फोन में बैटरी भी 2450mAh की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex Aqua Ring with Android Marshmallow and 5 MP front camera launched. It has 2450Mah battery and the price is just rs 4,999. All you need to know about Intex aqua ring in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X